FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

अधिष्ठापित अत्याधुनिक मॉड्यूलर गायनी ओटी के निर्माण कार्यों का उपायुक्त नैंसी सहाय ने लिया जायजा।

  अधिष्ठापित अत्याधुनिक मॉड्यूलर गायनी ओटी के निर्माण कार्यों का उपायुक्त नैंसी सहाय ने लिया जायजा। Hazaribagh/Jharkhand  हजारीबाग मेडिकल कॉ...

 

अधिष्ठापित अत्याधुनिक मॉड्यूलर गायनी ओटी के निर्माण कार्यों का उपायुक्त नैंसी सहाय ने लिया जायजा।


Hazaribagh/Jharkhand 


हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अधिष्ठापित अत्याधुनिक मॉड्यूलर गायनी ओटी के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने 11 जनवरी को सदर अस्पताल का दौरा किया। नए ट्रॉमा सेंटर में उपायुक्त के प्रयास से सीएसआर मद से सीसीएल द्वारा अधिष्ठापित किए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रसव गृह को उच्चस्तरीय आधुनिक सुविधाओं के साथ सौ फीसदी संक्रमण मुक्त शल्य चिकित्सा के निमित्त अधिष्ठापित कराया जा रहा है। इस गायनी ओटी के क्रियाशील होने के उपरांत मेडिकल कॉलेज के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। इससे जिले तथा आस पास के महिलाओं के लिए उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। मौके पर उपायुक्त ने कार्यकारणी एजेंसी को निर्माण की सभी औपचारिकताएं 20 जनवरी तक पूर्ण करने का निर्देश दिया है ताकि आसन्न 26 जनवरी को हजारीबाग जिला को अत्याधुनिक मॉड्यूलर गायनी ओटी को जिलेवासियों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराया जा सके। इस दौरान उपायुक्त ने सदर अस्पताल के अन्य विभागों का भी भ्रमण कर इलाजरत मरीजों को उपलब्ध कराई जा रहे मेडिकल सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। मौके पर उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद, सिविल सर्जन सरयू प्रसाद, जिला योजना पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी व अन्य मौजूद रहे।


खबरें 02



उपायुक्त के निर्देशानुसार फूड सेफ्टी ऑफिसर ने खाद्य प्रतिष्ठानों में जांच अभियान चलाया,एकत्र किए गए सैंपल।


आगामी मकर संक्रांति पर्व के मद्देनजर उपायुक्त  नैंसी सहाय एवं एसीएमओ पदाधिकारी डॉ शशि जायसवाल के निर्देशानुसार खाद्य प्रतिष्ठानों में नियमित जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी चंद्र प्रकाश गुग्गी के द्वारा शहरी क्षेत्र के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने ए.के.इंटरनेशनल होटल, होटल विनायक,त्रिपाल होटल,न्यू फ्रंटियर बेकरी,संजय तिलकुट भंडार एवं पंजाबी चाप कॉर्नर आदि खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। जांच के क्रम मिठाईयों की गुणवत्ता की जांच को लेकर तिलकुट, पनीर एवं खोवा का सैंपल संग्रह किया गया। जांच अभियान के क्रम खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा संचालकों को निर्देश दिया गया कि अपने रसोईघर को अच्छी तरह से हाईजीन कंडीशन में रखेंगे। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे ताकि आम लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर नहीं पड़े।  साथ ही सभी  संचालकों को फूड कलर 100 पीपीएम तक ही इस्तेमाल करने की सलाह दी।


खबरें 03


उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त श्री पवन कुमार ने किया कोडरमा जिले का दौरा



राजस्व संबंधित, राजस्व संग्रहण, खनन टास्क फोर्स समेत अन्य की हुई बिंदुवार समीक्षा


राजस्व संग्रहण के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश


लंबित दाखिल खारिज मामले का करें निस्पादन: आयुक्त पवन कुमार




हजारीबाग: उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार ने शनिवार को कोडरमा जिले के दौरे पर रहे। उनके कोडरमा पहुंचने पर उपायुक्त  मेघा भारद्वाज ने पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात समाहरणालय सभा कक्ष में प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई।
बैठक में मुख्य रूप से आयुक्त ने ई कोर्ट, 30 दिन एवं 90 दिनों से अधिक समय से लंबित दाखिल खारिज मामले, सक्सेशन व पार्टीशन म्यूटेशन, परिशोधन पोर्टल में आये हुए आवेदनों का निष्पादन कार्य एवं भूमि सीमांकन से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा किया। साथ ही मयूटेशन अपील से संबंधित लंबित मामले, राजस्व संग्रहण, लगान प्राप्ति एवं आंतरिक संसाधन, जिला आंतरिक संसाधन समिति तथा जिला टास्क फोर्स (अवैध खनन की रोकथाम) के पदाधिकारियों द्वारा किये जा रहे राजस्व वसूली के कार्य की समीक्षा किया। दाखिल खारिज के मामले में आयुक्त ने निर्देशित करते हुए सभी अंचल अधिकारी को कहा कि न्यूनतम 30 दिन एवं 90 दिनों के अंदर लंबित दाखिल खारिज के मामले का निष्पादन करें। 
राजस्व संग्रहण को लेकर वन विभाग, खनन विभाग, मत्स्य, नगर परिषद, उत्पाद, जिला परिवहन विभाग समेत कई अन्य विभागों से प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध राजस्व संग्रहण की जानकारी क्रमवार ली गई। साथ ही उन्होंने शतप्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति का निर्देश दिया। वहीं अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के विरुद्ध जिले में अब तक की गई कार्रवाई का भी जानकारी खनन निरीक्षक से लिया। उन्होंने कहा सड़क सुरक्षा नियमों का अक्षरशः अनुपालन नहीं करने वाले वाहन और वाहन चालक की विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई करें। अवैध रूप से बालू का उठाव करने वाले वाहनों एवं संलिप्त लोगों के ऊपर भी कार्रवाई करें। इसके अलावे आयुक्त ने जिला स्तरीय, अनुमंडल स्तरीय, प्रखंड स्तरीय खनन टास्क फोर्स को छापेमारी व जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया।
उक्त बैठक में उपायुक्त  मेघा भारद्वाज, वन प्रमंडल पदाधिकारी  समित्र शुक्ला, उप विकास आयुक्त ऋतुराज, अपर समाहर्ता  पूनम कुजुर, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी  अविनाश पुर्णेदु समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।


खबरें 04

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवाओं के बीच लैंगिक भेदभाव, भ्रुण हत्या, PCPNDT एक्ट, पोक्सो एक्ट, बाल विवाह आदि विषयों पर एक दिवसीय उन्नमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

11 जनवरी 2025 को समाज कल्याण विभाग के द्वारा से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत राष्ट्रीय युवा दिवस 2025 के अवसर पर युवाओं के बीच लैंगिक भेदभाव, भ्रुण हत्या, PCPNDT एक्ट, पोक्सो एक्ट, बाल विवाह आदि विषयों पर एक दिवसीय उन्नमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र, हजारीबाग के सहयोग से रिंग एण्ड रोजेज बैंक्वेट हाॅल, हजारीबाग में की गई। कार्यशाला का उद्घाटन शिप्रा सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, हजारीबाग द्वारा स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक युवा अपने आसपास के 50-50 लोगों के बीच पोक्सों एक्ट, लैंगिक भेदभाव, भ्रुण हत्या के रोकथाम हेतु प्रचार-प्रसार करें। बाल विवाह जैसी कुरिति से मुक्ति के लिए लोगों में जागरूकता फैलाये कि बाल विवाह से बच्ची का भविष्य के साथ-साथ परिवार को भी काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बालिकाओं के लिए सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अन्तर्गत मिलने वाले आर्थिक सहायता राशि की भी विस्तृत जानकारी देते हुए अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया,ताकि सरकार की महत्वकांक्षी योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं को सफल बनाया जा सके। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी सहित नेहरू युवा केन्द्र के युवागण उपस्थित थे।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 98355 33100


विज्ञापन छपवाने के लिए ऊपर दिए गए नंबर पर संपर्क करें। धनवाद

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close