अधिष्ठापित अत्याधुनिक मॉड्यूलर गायनी ओटी के निर्माण कार्यों का उपायुक्त नैंसी सहाय ने लिया जायजा। Hazaribagh/Jharkhand हजारीबाग मेडिकल कॉ...
अधिष्ठापित अत्याधुनिक मॉड्यूलर गायनी ओटी के निर्माण कार्यों का उपायुक्त नैंसी सहाय ने लिया जायजा।
Hazaribagh/Jharkhand
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अधिष्ठापित अत्याधुनिक मॉड्यूलर गायनी ओटी के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने 11 जनवरी को सदर अस्पताल का दौरा किया। नए ट्रॉमा सेंटर में उपायुक्त के प्रयास से सीएसआर मद से सीसीएल द्वारा अधिष्ठापित किए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रसव गृह को उच्चस्तरीय आधुनिक सुविधाओं के साथ सौ फीसदी संक्रमण मुक्त शल्य चिकित्सा के निमित्त अधिष्ठापित कराया जा रहा है। इस गायनी ओटी के क्रियाशील होने के उपरांत मेडिकल कॉलेज के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। इससे जिले तथा आस पास के महिलाओं के लिए उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। मौके पर उपायुक्त ने कार्यकारणी एजेंसी को निर्माण की सभी औपचारिकताएं 20 जनवरी तक पूर्ण करने का निर्देश दिया है ताकि आसन्न 26 जनवरी को हजारीबाग जिला को अत्याधुनिक मॉड्यूलर गायनी ओटी को जिलेवासियों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराया जा सके। इस दौरान उपायुक्त ने सदर अस्पताल के अन्य विभागों का भी भ्रमण कर इलाजरत मरीजों को उपलब्ध कराई जा रहे मेडिकल सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। मौके पर उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद, सिविल सर्जन सरयू प्रसाद, जिला योजना पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी व अन्य मौजूद रहे।
खबरें 02
उपायुक्त के निर्देशानुसार फूड सेफ्टी ऑफिसर ने खाद्य प्रतिष्ठानों में जांच अभियान चलाया,एकत्र किए गए सैंपल।
खबरें 03
उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त श्री पवन कुमार ने किया कोडरमा जिले का दौरा
राजस्व संबंधित, राजस्व संग्रहण, खनन टास्क फोर्स समेत अन्य की हुई बिंदुवार समीक्षा
राजस्व संग्रहण के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश
लंबित दाखिल खारिज मामले का करें निस्पादन: आयुक्त पवन कुमार
खबरें 04
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवाओं के बीच लैंगिक भेदभाव, भ्रुण हत्या, PCPNDT एक्ट, पोक्सो एक्ट, बाल विवाह आदि विषयों पर एक दिवसीय उन्नमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन
11 जनवरी 2025 को समाज कल्याण विभाग के द्वारा से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत राष्ट्रीय युवा दिवस 2025 के अवसर पर युवाओं के बीच लैंगिक भेदभाव, भ्रुण हत्या, PCPNDT एक्ट, पोक्सो एक्ट, बाल विवाह आदि विषयों पर एक दिवसीय उन्नमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र, हजारीबाग के सहयोग से रिंग एण्ड रोजेज बैंक्वेट हाॅल, हजारीबाग में की गई। कार्यशाला का उद्घाटन शिप्रा सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, हजारीबाग द्वारा स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक युवा अपने आसपास के 50-50 लोगों के बीच पोक्सों एक्ट, लैंगिक भेदभाव, भ्रुण हत्या के रोकथाम हेतु प्रचार-प्रसार करें। बाल विवाह जैसी कुरिति से मुक्ति के लिए लोगों में जागरूकता फैलाये कि बाल विवाह से बच्ची का भविष्य के साथ-साथ परिवार को भी काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बालिकाओं के लिए सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अन्तर्गत मिलने वाले आर्थिक सहायता राशि की भी विस्तृत जानकारी देते हुए अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया,ताकि सरकार की महत्वकांक्षी योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं को सफल बनाया जा सके। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी सहित नेहरू युवा केन्द्र के युवागण उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 98355 33100
No comments