NML पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के पीट कार्यालय में 67वें खान सुरक्षा सप्ताह का दूसरा दिन मनाया गया बड़कागांव NML पकरी बरवाडीह कोयला...
NML पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के पीट कार्यालय में 67वें खान सुरक्षा सप्ताह का दूसरा दिन मनाया गया
बड़कागांव
NML पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के पीट कार्यालय में 67वें खान सुरक्षा सप्ताह का दूसरा दिन मनाया गया। मुख्य अतिथि डायरेक्टर ऑफ माइंस सेफ़्टी सह निरीक्षक आफताब अहमद, जीएम इंफ्रा संजय कुमार दुबे समेत अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इससे पहले पीट कार्यालय पहुंचते ही अतिथियों का क्षेत्रीय गीत और नृत्य से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में सुरक्षा संबंधित अधिकारियों और खान कर्मियों ने सुरक्षा के प्रति संकल्प लिया। मुख्य अतिथि आफताब अहमद ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खान से संबंधित सभी अधिकारियों और कर्मियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। ख़ान प्रबंधक अरविंद कुमार सिंह ने कहा की इस सप्ताह के तहत सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना हमारा लक्ष्य है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत लेखन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, नाट्य कला प्रस्तुतियों का आयोजन किया जाता है। साथ ही सुरक्षा जागरूकता के लिए ऑडियो और वीडियो माध्यम से भी प्रचार किया जाता है।
कार्यक्रम में चंद्रशेखर माइन एजेंट, खान प्रबंधक अरविंद सिंह समेत अन्य वरिष्ट अधिकारी और कर्मी मौजूद थे। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निरीक्षक आफताब अहमद ने माइनिंग ऑपरेशन, प्लानिंग एंड सर्वे, मेडिकल संबंधित 15 स्टालों का अवलोकन किया।
No comments