परम पूज्य बाबा साहब डॉo भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस अवसर पर एससी/एसटी छात्रावास महोबा में समस्त छात्रावास परिवार की तर...
परम पूज्य बाबा साहब डॉo भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस अवसर पर एससी/एसटी छात्रावास महोबा में समस्त छात्रावास परिवार की तरफ़ से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करके उनके चित्र पर माल्यार्पण किया ।
• छात्रावास के सीनियर साथी अनिल वर्मा ने समस्त साथियों को बताया कि बाबा साहब के विचारों से ही क्रांति संभव है । हमको और हमारे समाज को उनका "कर्ज और फर्ज" दोनो ताउम्र याद रहेंगे ।
• हम "बाबा साहब" के अनुयाई है , ये हमारी और हमारे समाज की उपलब्धि ही है , उनके बताएं रास्ते " शिक्षा वो शेरनी की दूध है जो पिएगा वो दहाड़ेगा" । अपना रहे है । शिक्षा रूपी दूध की मजबूती से पूरे समाज को पिलाकर ही दम लेंगे ।
• हम बाबा साहब की वो क्रीम है जो लगाएगा वो चमकेगा। ये हमने करके दिखाया भी है ।हमारे छात्रावास के सीनियर साथियो ने भी बाबा साहब के विचारों की क्रीम लगाकर ही चमकने का काम कर रहे है ।
• साथियों से यही अनुरोध है विनम्रता का भाव रखते हुए, मान सम्मान देते रहे और शिक्षा के प्रति पढ़ने का भाव रखे , आज का दौर आर्थिक तरक्की का दौर है ,उसको ध्यान में रखते हुए हमको अपने परिवार व समाज को मजबूती देनी होगी । तभी हम राजनैतिक और प्रशासनिक रूप से मजबूत होगी ।
• इस दौरान छात्रावास के समस्त साथी मौजूद रहे और नम आंखों से उनके विचारों को ग्रहण करके प्रण लिया, आर्थिक मजबूती लेके ही दम लेंगे ।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments