पोस्टर मेकिंग में राजकुमार बक्शी तथा रंगोली में शिवांगी सजल प्रथम रही Hazaribagh विश्वविद्यालय के कला एवं संस्कृति समिति के तत्वाधान म...
पोस्टर मेकिंग में राजकुमार बक्शी तथा रंगोली में शिवांगी सजल प्रथम रही
Hazaribagh
विश्वविद्यालय के कला एवं संस्कृति समिति के तत्वाधान में 4 और 5 दिसंबर को पोस्टर मेकिंग और मेहंदी की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
विश्वविद्यालय के बहुउद्देशीय परीक्षा भवन में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अलग-अलग विभाग से आठ प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनको विषय दिया गया 'विज्ञान का प्रभाव'। अर्थशास्त्र विभाग के राजकुमार बक्शी को प्रथम, फिजियोथैरेपी के अंजलि को द्वितीय तथा प्रबंधन विभाग से कशिश रानी को तृतीय स्थान के लिए चयनित किया गया।
स्वामी विवेकानंद सभागार भवन में ही मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें 20 अलग-अलग विभाग से 20 प्रतिभागियों ने अपनी कला को प्रदर्शित किया। इसमें विषय दिया गया 'दुल्हन'। इसमें अंग्रेजी विभाग से शिवांगी सजल को प्रथम स्थान, प्रबंधन विभाग से मुस्कान केसरी को द्वितीय स्थान तथा जंतु विज्ञान विभाग से निभा कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ जॉनी रुफिना तिर्की, शिक्षाशास्त्र विभाग से डॉ अमिता कुमारी, प्रबंधन विभाग से डॉ कनुप्रिया गुप्ता तथा शिक्षाशास्त्री विभाग से डॉ विनीता बानकिरा निर्णायक की भूमिका में रही।
शुक्रवार को ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी की प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी अपना खुद का कैमरा लेकर आएंगे तथा राजनीति विज्ञान विभाग में 12:00 बजे पंजीकरण करवाएंगे। इस संबंध में प्रतिभागी डॉ मेराज सिद्दीकी एवं डॉ अमिता कुमारी से संपर्क कर सकते हैं ।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments