अफीम की खेती का विनष्टीकरण, लगभग 50 एकड़ चौपारण थाना क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती का विनष्टीकरण, लगभग 50 एकड़ में लगी फसल नष्ट। Chouparan/...
अफीम की खेती का विनष्टीकरण, लगभग 50 एकड़
चौपारण थाना क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती का विनष्टीकरण, लगभग 50 एकड़ में लगी फसल नष्ट।
Chouparan/Hazaribagh
हजारीबाग जिले के चौपारण थाना अंतर्गत ग्राम अंजन में वन विभाग एवं चौपरण पुलिस द्वारा संयुक्त 28.01.2026 को प्राप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान लगभग अंजन के विभिन्न इलाका में करीब 50 एकड़ में अवैध रूप से लगी अफीम की खेती को चिन्हित करते हुए मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। वही घटनास्थल से निम्नलिखित वस्तुएँ बरामद कर मौके पर ही नष्ट की गईं 1. 8 डिलीवरी पाइप, अनजान क्षेत्र में ड्रोन सर्वे से अनुमानित लगभग 200 एकड़ में खेती किया गया है । आज की करवाई में 50 एकड़ अफीम की खेती नष्ट किया गया तीन दिन के अंदर अंजन में लगे 200 एकड़ की अफीम की खेती को पूर्ण नष्ट करने का टारगेट है । पूर्व में इस क्षेत्र में विनिष्टिकरण नही करने से तस्करों के मन बढ़ गया है । अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाले व्यक्तियों के नाम-पता का सत्यापन किया जा रहा है। दोषियों की पहचान के उपरान्त उनके विरुद्ध कांड दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर अग्रतर कार्रवाई जारी है।
संयुक्त अभियान में शामिल अधिकारी/कर्मी :
1. अजित कुमार बिमल sdpo बरही
2. चंद्रशेखर पु0नि0 बरही अंचल
3. सरोज सिंह चौधरी थाना प्रभारी चौपरण
7. Si सुबिन्दर राम
8. SI रवि रंजन
9. Si दिव्य प्रकाश
10. Asi बदल महतो
11. Asi कमरुद्दीन
12. एवं सशत्र बल
8. बनपाल कुलदीप कुमार
उल्लेखनीय है कि ड्रोन के माध्यम से दुर्गम इलाका को चिन्हित कर विनिष्ट किया जा रहा है । अवैध मादक पदार्थों की खेती एवं तस्करी के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj



No comments