विंध्यवासिनी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में वनभोज सह गेट-टूगेदर कार्यक्रम संपन्न। पदमा हजारीबाग पदमा, हजारीबाग। पदमा प्रखंड स्थित मां विं...
विंध्यवासिनी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में वनभोज सह गेट-टूगेदर कार्यक्रम संपन्न।
पदमा हजारीबाग
पदमा, हजारीबाग। पदमा प्रखंड स्थित मां विंध्यवासिनी कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन महाविद्यालय परिसर के नजदीक महाविद्यालय परिवार ने प्राकृति के मनोरम वातावरण में महाविद्यालय परिवार मिलन सह बनभोज कार्यक्रम में गीत, संगीत, नृत्य, म्यूजिकल चेयर, अंताक्षरी के साथ स्वरुचि भोजन का आनंद लेते हुए सकारात्मक ऊर्जा का संचार महसूस किया। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्षक जैप, अविनाश कुमार ने शिरकत किया, डॉ. अनूप कुमार मेहता ने शॉल तथा बुके देकर उनका सम्मान किया।
कार्यक्रम संयोजक प्रो. प्रभात कुमार रवि के निर्देशन में कार्यक्रम के नियोजन से समापन तक प्रशिक्षुओं ने अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन में अनुशासन, सहयोग एवं समन्वयता का बखूबी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में सम्मिलित प्रशिक्षुओं की उत्साह पूर्वक सहभागिता ने कार्यक्रम को यादगार बनाया। भाग लेने वाले पशिक्षुओं में संजीत, प्रीत, गुनगुन, प्रिया, कृष्ण मोहन, साहिल कमर, अभिषेक गुप्ता, कमलेश्वर, शिल्पी, सुमन, अमित कुमार, बिपिन कुमार, प्रियांशु यादव, दीपक ऋषि, मनीषा यादव, अंजलि कुमारी, अंशू, प्रियंका कुमारी, पूजा, अभिषेक कु. पाण्डेय , दीपक, शोभा, मनीष, सचिन, आकांशा, मुकेश, रॉकी एवं दीक्षा आदि प्रमुख रहे। मौके पर संस्थाध्यक्ष डॉ अनूप कुमार मेहता ने कहा कि - इस तरह के कार्यक्रम से टीमवर्क एवं सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलता है।निदेशक रवि प्रकाश ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहतर है। उपसचिव अजीत कुमार ने कहा कि तनाव कम करने एवं मानसिक शांति के लिए इस प्रकार का आयोजन आवश्यक है। सचिन डॉ. हरि कुमार ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से जीवन में नई ऊर्जा एवं खुशी का संचार होता है।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj





No comments