FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

24 घंटे के अंदर नाबालिक बचीं के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी हुआ गिरप्तार News

संवाददाता- सूरज सिंह  24 घंटे के अंदर नाबालिक बचीं के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी हुआ गिरप्तार सिंगरौली// चितरंगी 24 घंटे के अंदर नाबालिक ब...

संवाददाता- सूरज सिंह 

24 घंटे के अंदर नाबालिक बचीं के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी हुआ गिरप्तार

सिंगरौली// चितरंगी 24 घंटे के अंदर नाबालिक बचीं के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी हुआ गिरप्तार श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली श्री मनीष खत्री के दिशा निर्देश में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में एवं एसडीपीओ महोदय चितरंगी श्री आशीष जैन के सतत निगरानी में तथा थाना प्रभारी गढ़वा श्री अनिल कुमार पटेल के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नौडिहवा को मिली बड़ी सफलता 
घटना दिनाँक 06/12/2024 को पीड़िता अपने माता पिता के साथ थाना में उपस्थित होकर आरोपी रामललीत कोल पिता भोला कोल निवासी खैडा़र के विरुद्ध नाबालिक पीड़िता को बहला फुसला कर सादी का झासा देकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने का रिपोर्ट दर्ज करायी थी जिसकी रिपोर्ट पर आरोपी उपरोक्त के विरुद्ध अप क्र 378/24 धारा 64(1)137(2)87 विएनएश एव 3/4 पास्को एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया तथा घटना को गंभीरता से देखते हुए 24 घंटे के अंदर पुलिस चौकी नौडिहवा स्टांप द्वारा आरोपी रामललीत कोल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा जिला जेल पचौर में भेज दिया गया 
सराहनीय भूमिका- निरीक्षक थाना प्रभारी गढवा अनिल कुमार पटेल उ, नि, चौकी प्रभारी नौडिहवा उदयचंद करिहार, स,उ,नि, रमेश प्रसाद साकेत, प्र,आर 285 फूल सिंह, प्र आर, 443 धीरेन्द्र पटेल, आर 354 राजेश मिसरा, आर 09 सहजानंद सिंह, आर 230 राजा का सराहनीय योगदान रहा

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close