* समावेशी भारत: बाबा साहेब का सपना विषय में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में दीपेश खरे ने मारी बाजी* *निबंध प्रतियोगिता में दीपेश खरे प्रथम महे...
*समावेशी भारत: बाबा साहेब का सपना विषय में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में दीपेश खरे ने मारी बाजी*
*निबंध प्रतियोगिता में दीपेश खरे प्रथम महेंद्र द्वितीय एवं अंजलि सक्सेना तृतीय स्थान में रहे*
*मुख्यमंत्री अभ्युदय निशुल्क कोचिंग योजना अंतर्गत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के परनिर्माण दिवस पर आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता*
महोबा। वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय निशुल्क कोचिंग में समावेशी भारत बाबा साहेब का सपना विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के अलावा महाविद्यालय में अध्यनरत छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम स्थान दीपेश कुमार खरे द्वितीय महेंद्र तथा तृतीय स्थान अंजलि सक्सेना ने प्राप्त किया निर्णायक मंडल में डॉ एस एस राजपूत, डॉ अनवर आलम, डॉ महेंद्र कुमार, प्रो राम बिहारी पांडेय , प्रोअनुराग सिंह रहे इस अवसर पर विजई प्रतिभागियों के नाम की घोषणा करते हुए महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि किसी भी देश के राष्ट्र निर्माण व विकास में उस देश के समस्त नागरिकों की सर्वांगीण भूमिका विशेष रूप से नीति निर्माण में अपरिहार्य है अभयोदय कोचिंग के कोर्स कोआर्डिनेटर विशाल सिंह ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में समावेशी विकास आवश्यक है इस अवसर पर डॉ डीके खरे, डॉ मधुबाला सरोजिनी, डॉ सोवित कुमार गुप्ता, नरेंद्र सोनी, अभिषेक राव, शिवम साहू ,शैलेंद्र कुमार सहित प्रतिभागी छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments