* सुशासन सप्ताह में शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया गया* महोबा चरखारी सुशासन सप्ताह चरखारी ब्लाक के ग्राम गुढ़ा,सबुआ,कुस...
*
सुशासन सप्ताह में शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया गया* महोबा चरखारी सुशासन सप्ताह चरखारी ब्लाक के ग्राम गुढ़ा,सबुआ,कुसरमा,अनघौरा,कुडार, जरौली, चंदौली बल्लाय
,गौरहारी व न्याय के अन्तर्गत, भटेवरा,करहरा खुर्द, लुहारी अकठौहा, अस्थौन में शिविर लगाकर पंचायत भवनों में एडीओ पंचायत राकेश त्रिपाठी एडीओ आईएसबी चेतराम वर्मा, एडीओ समाज कल्याण शेख नदीम की उपस्थिति में गांव पंचायत सचिव शुऐब दुर्रानी,सुहेल नसीम दुरानी,हरबंश सिंह,रमेश गुप्ता की मौजूदगी में ग्रामीणों की आवास, पेंशन, मनरेगा रोजगार, परिवार रजिस्टर, से सम्बंधित बिंदुओं पर शिकायतों का निराकरण किया गया।
बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशासन के अधिकारी ने पहुंचकर, जनकल्याणकारी से सशिकायतों का निवारण किया गया। यह सप्ताह हर साल 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक मनाया जायेगा।
सुशासन सप्ताह के दौरान, प्रशासन गांवों में जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान एवं उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
सुशासन सप्ताह के दौरान आयोजित किए जाने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल हैं:प्रशासन गांव की ओर अभियान*: इस अभियान के तहत, प्रशासन ने समस्याओं का निराकरण किया- एडीओ पंचायत राकेश त्रिपाठी ने बताया कि सुशासन सप्ताह में लोक शिकायतों का निवारण इस सप्ताह के दौरान, प्रशासन लोक शिकायतों का निवारण आवास पेंशन योजना, जनसुनवाई की शिकायत का निस्तारण एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करेगा।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments