FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

हमीरपुर पोलियो बूथों में पिलाई गई पोलियो की दवा News

  पोलियो बूथों में पिलाई गई पोलियो की दवा  हमीरपुर ब्यूरो अरविंद श्रीवास्तव   एंकर आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्...

 

पोलियो बूथों में पिलाई गई पोलियो की दवा 

हमीरपुर ब्यूरो अरविंद श्रीवास्तव 

एंकर आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो महा अभियान के अंतर्गत जनपद हमीरपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरुआ सुमेरपुर प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार के दिशा निर्देश में कस्बा सुमेरपुर ऊंचा थोक में ए एन एम विद्या देवी के द्वारा जीरो से 5 साल तक के सभी बच्चों को विद्यालय में बनाए गए

बूथ सेंटर पर बच्चों को पोलियो से बचने के लिए दवा पिलाई जा रही है इसी प्रकार पारा बरुआ भंवरा देवगांव कुंडौरा बाकी बिल्हंदी के साथ साथ टेढ़ा ग्राम में एएनएम रीता सोनी के द्वारा पोलियो की दवा पिलाई जा रही है

इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं यूनिसेफ के मंडल कोऑर्डिनेटर एवं सी एच ओ के द्वारा बराबर मानीट्रिंग की जा रही है ताकि कोई बच्चा दवा पीने से वंचित न रह जाए


किस राष्ट्रीय कार्यक्रम में सुमेरपुर उपकेंद्र में कार्य कर रहे बी सी पी एम श्याम यादव के द्वारा क्षेत्र में कार्य कर रही सभी आशाओं को इस कार्य में सहयोग करने के लिए प्रेरित करते देखा गया

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close