सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज महोबा का हुआ मानक परिषद निरीक्षण जिला मुख्यालय स्थित विद्या भारती से संबद्ध सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉल...
सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज महोबा का हुआ मानक परिषद निरीक्षण
जिला मुख्यालय स्थित विद्या भारती से संबद्ध सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महोबा में मानक परिषद निरीक्षण हुआ। इस दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान छात्र परिषद, आचार्यगण और अभिभावकगण की बैठक हुई। प्रधानाचार्य निरीक्षक टीम ने छात्र परिषद की बैठक से शुरुआत की। विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण करते हुए प्रातः वंदना स्थल पर दीप प्रज्वलन कर वंदना में भाग लिया। प्रधानाचार्य श्री कमलेश सिंह जी ने निरीक्षक टीम का परिचय कराया। निरीक्षक टीम में श्री भागवत नारायण तिवारी जी प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज समथर और श्री मती अर्चना अवस्थी जी प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सदर झांसी सम्मिलित रहे। निरीक्षण टीम ने सभी आचार्यों की कक्षा में शिक्षण का निरीक्षण किया। छात्र संसद, शिशु भारती की बैठक, अभिभावक बैठक, आचार्य बैठक, सेवक-सेविकाओं के साथ बैठक की। शाम के समय कार्यालय का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर समस्त आचार्यगण उपस्थित रहे।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments