FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

महोबा शहर में मौत को दावत दे रहे खुले आम सरिया ढोने वाले वाहन News

  महोबा शहर में मौत को दावत दे रहे खुले आम सरिया ढोने वाले वाहन विभागीय अधिकारियों द्वारा नहीं की जा रही कोई कठोर कार्यवाही महोबा यातायात न...

 

महोबा शहर में मौत को दावत दे रहे खुले आम सरिया ढोने वाले वाहन

विभागीय अधिकारियों द्वारा नहीं की जा रही कोई कठोर कार्यवाही

महोबा यातायात नियमों का पालन करने के लिए शहर के उच्च अधिकारियों द्वारा समय-समय पर यातायात जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं। नवंबर माह को भी यातायात माह के रूप में मनाया गया। परंतु उसका भी कोई विशेष असर नहीं शहर वासियों को दिखा। शहर में कुछ वाहन स्वामी यातायात नियमों का उल्लंघन करने में तुले हुए हैं। अपनी मर्जी का काम करके यातायात व्यवस्था को बदहाल बनाए हुए हैं। शहर में दिनभर सैकड़ो ई रिक्शा, ऑटो, छोटा हाथी, इत्यादि वाहनों पर बिना सुरक्षा उपकरण के खुले आम नंगे सरिया भरकर वाहन शहर के प्रमुख चौराहों जैसे डाक बंगला, झलकारी बाई तिराहा,लौड़ी तिराहा, पठा तिराहा,हमीरपुर चुंगी, आदि से ट्रैफिक पुलिस के नाक के नीचे से दौड़ रहे हैं। आपको बता दे पिछले वर्ष चरखारी बायपास रोड पर नंगे सरिया लगे एक वाहन की चपेट में आकर एक वाइक सवर के पेट में सरिया घुस जाने से इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई थी।जिससे कुछ दिनों के लिए अधिकारियों द्वारा यातायात व्यवस्था पर विशेष सख्ती लाई गई थी। परंतु अब जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है वैसे ही फिर से ऐसे वाहनों पर लापरवाही होती नजर आ रही है।अभी भी प्रतिदिन इन लापरवाह वाहनों की कार्यशैली से लोग बाल बाल बच रहे हैं। कई बार तो ऐसे वाहनों से चौराहों पर जाम भी लग जाता है। इन सब बातों को जानते हुए भी ट्रैफिक पुलिस व परिवहन विभाग मूक दर्शक बना हुआ है। अब देखना यह है कि आखिर ऐसे लापरवाह वाहनों पर परिवहन विभाग एवं ट्रैफिक पुलिस कब तक नहीं कोई कठोर कार्यवाही करता।


जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close