भारत स्काउट और गाइड का कैंप राज्य स्तरीय गया जिला में पहली बार आयोजित गया -बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला गया के तत्वाधान में राज्...
भारत स्काउट और गाइड का कैंप राज्य स्तरीय गया जिला में पहली बार आयोजित
गया -बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला गया के तत्वाधान में राज्य के वार्षिक कार्यक्रम अनुसार राज्य स्तरीय स्काउट गाइड सिगनलिंग कोर्स का आयोजन 18,12.2024 से 22,12.2024 तक हरिदास सेमिनरी प्लस टू उच्च विद्यालय गया में किया गया है प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री मनोज कुमार निराला द्वारा स्काउट/गाइड झंडा तोलन के उपरांत किया गया है मुख्य जिला आयुक्त पुरंदर स्वर्ण ने राज्य के विभिन्न जिला से आए हुए स्काउट गाइड को अपने स्वागत भाषण से स्काउटिंग गाइडिंग के विषयों पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय में स्काउट/गाइड का यूनिट गठित करने एवं सभी छात्रों को स्काउट गाइड से जोड़ने को कहा गया जिला सचिव श्री रंजीत कुमार ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि भारत स्काउट और गाइड के प्रशिक्षण से छात्रों में एक नई ऊर्जा आती है और देश सेवा समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं इस शिविर के शिविर
प्रधान राज्य प्रशिक्षण आयुक्त डॉ विजय कुमार एल टी स्काउट के द्वारा सभी स्काउट/गाइड रोवर रेंजर्स को सिगनलिंग कोर्स से संबंधित विभिन्न प्रकार के गुण सिखाए जा रहे हैं यह कार्यक्रम जिला संगठन आयुक्त सह जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्री गोपाल कुमार के देखरेख में किया गया है श्री कुमार ने बताया कि इस शिविर में सैकड़ो की संख्या में राज्य के विभिन्न 10 जिले के स्काउट/गाइड रोवर् रेंजर भाग लिए हैं और उन्होंने बताया कि सिगनलिंग कोर्स से युवाओं के लिए यह एक अच्छा खेल है साथ ही उनको बौद्धिक विकास और समर शक्ति की परख करने में सहायक है संकेत वार्ता द्वारा स्काउट/गाइड एक दूसरे को महत्वपूर्ण संदेश देते हैं जिसका अन्य लोगों का तकनीक भी आभास नहीं होता इस विधि में शरीर के आधार मानकर कोनो पर अक्षर बनाकर संकेत दिए जाते हैं मोर्स कोड का निर्माण अमेरिकी वैज्ञानिक मि मोर्स ने किया था मिस्टर मोर्स ने टेलीग्राफ का भी आविष्कार किया था मोर्स कोड से संदेश प्रसारण में विविधि साधनों का सहयोग किया जा सकता है जैसे झंडी,सिटी,बिगुल, टॉर्च दुआ सूर्य की रोशनी में शीशा चमकाकर आग बजर आदि इस शिविर में जिला संगठन आयुक्त अररिया ,अविनाश कुमार तिवारी डीओसी बक्सर, बंदना कुमारी डीओसी गाइड पश्चिमी चंपारण भागलपुर रोहतास कैमूर भूपेंद्र कुमार अरवल इत्यादि जिले के स्काउट गाइड रोवर रेंजर भाग लिया दआ time भोजन मिल रहा है 74 चिल्डरें600rs अमाउंट लिया जा रहा है गोपाल कुमार सिंह जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट गाइड गया बिहार? बंधन कुमारी
report
Ved raj
No comments