FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

नॉर्थ करणपुरा में गणतंत्र दिवस “उड्डान” स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मनाया।

NTPC नॉर्थ करणपुरा में गणतंत्र दिवस “उड्डान” स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मनाया। टंडवा चतरा   NTPC नॉर्थ करणपुरा में 77वाँ गणतंत्र दिवस “उड्डान...

NTPC नॉर्थ करणपुरा में गणतंत्र दिवस “उड्डान” स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मनाया।


टंडवा चतरा 


NTPC नॉर्थ करणपुरा में 77वाँ गणतंत्र दिवस “उड्डान” स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में देशभक्ति एवं उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में कर्मचारियों, उनके परिवारजनों, सीआईएसएफ कर्मियों, स्कूली छात्रों एवं मीडिया प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी रही।

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि आलोक कुमार त्रिपाठी, परियोजना प्रमुख (एचओपी), एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा के आगमन के साथ हुआ, जिसके उपरांत ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान संपन्न हुआ। इसके पश्चात त्रिपाठी द्वारा सीआईएसएफ, फायर विंग, डीजीआर सुरक्षा बल एवं डीएवी दल की संयुक्त परेड का निरीक्षण किया गया। अनुशासन एवं समर्पण को दर्शाती यह परेड अत्यंत प्रभावशाली रही। इस अवसर पर राजीव कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक (ओ एंड एम) अजय केरहलकर, महाप्रबंधक (मेंटेनेन्स); ज्योत्सना त्रिपाठी, अध्यक्षा वसुंधरा लेडीज़ क्लब;  सानुज कुमार उप कमांडेंट सीआईएसएफ; रमेश सिंह, उप कमांडेंट (फायर); तथा निखिल, सहायक कमांडेंट (सुरक्षा) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख आलोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि परियोजना में सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है। उन्होंने बताया कि संयंत्र ने अब तक का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन एवं कोयला प्राप्ति का कीर्तिमान स्थापित किया है तथा डिजिटल कोयला प्रबंधन प्रणाली “कोलट्रैक” के माध्यम से दक्षता एवं पारदर्शिता में वृद्धि हुई है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत छह परियोजना प्रभावित गांवों में मोबाइल मेडिकल यूनिट्स द्वारा 13,800 से अधिक लोगों को लाभ पहुँचाने तथा परियोजना अस्पताल में ओपीडी, आपातकालीन एवं आईपीडी सेवाएँ प्रदान किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने सीएसआर के अंतर्गत टंडवा में पेयजल आपूर्ति प्रणाली का सुदृढ़ीकरण, सौर स्ट्रीट लाइटों की स्थापना, शीतकालीन कंबल वितरण, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान तथा परियोजना प्रभावित गांवों के सरकारी विद्यालयों के मेधावी विद्यार्थियों को एनटीपीसी उत्कर्ष मेधावी छात्रवृत्ति प्रदान किया।

कार्यक्रम में डीएवी स्कूल, एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा के विद्यार्थियों द्वारा “बेटी बचाओ” विषय पर नृत्य, देशभक्ति गीत एवं एरोबिक्स प्रदर्शन प्रस्तुत किए गए। इसके पश्चात सीआईएसएफ द्वारा रिफ्लेक्स शूटिंग एवं अग्नि सुरक्षा प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार एवं सम्मान वितरण समारोह के साथ हुआ।


ब्यूरो रिपोर्ट चतरा 

Ashok Banty Raj 







No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close