भोगांव डा भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की खो खो प्रतियोगिता में मैनपुरी जनपद के नेशनल महाविद्यालय की एक छात्रा सहित पूरी टीम को फगवाड़ा पंज...
भोगांव डा भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की खो खो प्रतियोगिता में मैनपुरी जनपद के नेशनल महाविद्यालय की एक छात्रा सहित पूरी टीम को फगवाड़ा पंजाब में प्रतिभाग करने के लिए रवाना किया गया।
बुधवार को उत्तर प्रदेशीय विश्व विद्यालय की खो खो टीम में प्रतिभाग करने के लिए फगवाड़ा पंजाब के लिए नेशनल महाविद्यालय की बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा दीप्ति का खो खो टीम में चयन हो गया।इस सम्बन्ध में क्रीड़ा अधिकारी प्रो रनवीर सिंह ने बताया कि दीप्ति को मैनपुरी जनपद से खो खो के लिए दो माह पहले चुना गया था।इस प्रतियोगिता में आगरा,मथुरा,फिरोजाबाद की 14 खिलाड़ियों का अंतर महाविद्यालयीय की टीम के लिए चयन हुआ है। छात्रा को प्रोत्साहित करने बालो में प्राचार्य डॉ एस के निमेश, डॉ अन्नत मिश्रा, नेहा शाक्य,पथिक ख़मरई,आदित्य गुप्ता,आदि ने सम्मानित करके पूरी टीम को विद्यालय से आगरा के लिए रवाना किया।
report
Pradeep Saini
No comments