FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

गया, 06 दिसंबर 2024, माननीय मंत्री पर्यटन विभाग एवं उद्योग विभागNews

गया, 06 दिसंबर 2024, माननीय मंत्री पर्यटन विभाग एवं उद्योग विभाग बिहार सरकार सह गया जिला का प्रभारी मंत्री श्री नीतीश मिश्रा की अध्यक्षता मे...



गया, 06 दिसंबर 2024, माननीय मंत्री पर्यटन विभाग एवं उद्योग विभाग बिहार सरकार सह गया जिला का प्रभारी मंत्री श्री नीतीश मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में गया जिले के सभी नगर निकाय क्षेत्र के समुचित विकास के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना हेतु माननीय मंत्री प्रेम कुमार, माननीय मंत्री संतोष कुमार सुमन एवं गया जिला के तमाम माननीय विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि के साथ मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के संबंध में योजनाओं के बारे में विचार विमर्श की गई।


मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के सफल एवं त्वरित क्रियान्वयन हेतु योजना की प्राथमिकता का निर्धारण जिला स्तरीय संचालन समिति द्वारा किया जाना है, जिसमें अध्यक्ष जिले के प्रभारी मंत्री होंगे। सदस्य- स्थानीय विधायक, सदस्य-  जिला के सभी विधान पार्षद, सदस्य सचिव- जिला पदाधिकारी, सदस्य- पुलिस अधीक्षक, सदस्य- जिले के अवस्थित सभी नगर पालिका के नगर आयुक्त/ नगर कार्यपालक पदाधिकारी सदस्य होंगे। बुडको के कार्यपालक अभियंता भी सदस्य होंगे।
        जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने आगत से भी अतिथियों का बैठक में स्वागत करते हुए कहा कि शहरों के सर्वांगीण एवं त्वरित विकास हेतु एक नई योजना की परिकल्पना माननीय मुख्यमंत्री बिहार द्वारा की गई है जिसके अंतर्गत हर नगर निकाय में उन क्षेत्र की बड़ी योजनाओं को प्राथमिकता पर चयन करना जरूरी है, इसके लिए योजना का क्रियान्वयन एजेंसी बुडको द्वारा किया जाना है, जिसमे विशेष कर बड़े नल का निर्माण, बड़े पथ/सड़क का निर्माण जो सीधे नेशनल हाईवे या स्टेट हाईवे से जुड़ेगी या उस क्षेत्र में बड़े पार्क का निर्माण इत्यादि शामिल है। इस योजना के तहत प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने की शक्ति का प्रत्यय योजन एवं योजनाओं की प्राथमिकता के निर्धारण हेतु जिला स्तरीय संचालन समिति का पुनरनिर्धारित किया गया है।
     इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि सड़कों के चयन करते समय पर्यटन स्थलों, शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों इत्यादि का विशेष ध्यान रखा जाना है। प्रस्तावक सड़क के यात्री वाहनों तथा बस टैक्सी इत्यादि के ठहराव के लिए प्रावधान रहेगा। सड़क जाम समस्या का निराकरण करते हुए विभिन्न सड़कों पर से यातायात के बढ़ते दबाव को कम करना तथा यातायात संचालक को सुगम बनाने के लिए कार्य किया जाएगा। अपने क्षेत्र के जल जमाव की समस्या को निराकरण एवं प्रदूषण नियंत्रण पर कार्य करना होगा। नागरिक सुविधा अंतर्गत तालाब, घाट, पार्क इत्यादि का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण किया जाएगा।
     माननीय प्रभारी मंत्री गया जिला श्री नीतीश मिश्रा ने सभी माननीय विधायक एवं विधान पार्षद को कहां की आप अपने नगर निकाय अंतर्गत शहरी क्षेत्र के और बेहतर सर्वांगीण विकास के लिए प्राथमिकता के आधार पर योजना का चयन करें ताकि उसे क्षेत्र का विकास की गति और तेजी से बढ़ सके।
    इसके पश्चात जिला पदाधिकारी ने सभी माननीय विधायक एवं विधान पार्षद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से उनके नगर निकाय क्षेत्र के योजनाओं का निर्माण एवं प्राथमिकता के आधार पर निर्माण के लिए सूची प्राप्त किया है जिसके आधार पर मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के गया जिले के प्रभारी मंत्री इस गया जिले के लिए क्रियान्वित योजना के लिए अध्यक्ष के रूप में नामित है जो अंतिम रूप से प्राथमिकता सूची का अनुमोदन करेंगे इसके पश्चात कार्यकारी एजेंसी बुडको को द्वारा क्रियान्वित की जाएगी।
    बैठक में माननीय मंत्री प्रेम कुमार, माननीय मंत्री संतोष कुमार सुमन, माननीय विधायक टिकारी/ बोधगया/ बाराचट्टी/ वजीरगंज, बेलागंज उपस्थित थे। इसके अलावा गया जिला अंतर्गत सभी 9 नगर निकाय के नगर आयुक्त /कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे। 

 report 
     vedraj 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close