FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

महोबा सरकारी जमीनों को कब्जा कर बेच रहे हैं और हो रहे मालामाल, बिच्छू गैंग के सदस्यNews

 * ऐतिहासिक रामकुंड मंदिर के आसपास भू माफिया लगातार कर रहे हैं जमीनों में कब्जा* * सरकारी जमीनों को कब्जा कर बेच रहे हैं और हो रहे मालामाल, ...



 *ऐतिहासिक रामकुंड मंदिर के आसपास भू माफिया लगातार कर रहे हैं जमीनों में कब्जा*

*सरकारी जमीनों को कब्जा कर बेच रहे हैं और हो रहे मालामाल, बिच्छू गैंग के सदस्य*

*मठ मंदिर ताल तलैया और पहाड़ से लेकर मुस्लिम वक्फ बोर्ड की जमीन बेच रहे हैं भू माफिया, प्रशासन मौन आखिर क्यों*

*बुंदेलखंड के महोबा जिले में चंदेल शासको ने महोबा में बहुत सारे तालाब और तलाईयों का निर्माण कराया था जिससे कि महोबा का जल स्तर नियमित बना रहे पर बदलते समय में जमीन की कीमत महोबा जिले में आसमान छू रही है उसी को देखते हुए भू माफिया लगातार ताल तलैया मठ और मंदिर एवं मुस्लिम वक्फ बोर्ड की जमीनों को लगातार कब्जा कर रहे हैं यहां तक की कब्जा करके खुलेआम लाखों और करोड़ों में बेचकर मालामाल हो रहे हैं और सरकारी तंत्र आंखें मूंद कर गहरी निंद्रा ले रहा है*
 *गौरतलब हो कि ऐतिहासिक मंदिर रामकुंड के इर्द-गिर्द सरकारी जमीन बहुत अधिक मात्रा में पड़ी हुई है जिसे भू-माफिया वर्षों से अपनी बनाकर बेच रहे हैं यहां तक की  मुस्लिम वक्फ बोर्ड की जमीन भी भूमाफियाओं ने अपने नाम कर कर बेच डाली है वही हम आपको बता दें कि रामकुंड के पास ऐतिहासिक चंदन तलैया आज भी मौजूद है जिसमें लोग सिंघाड़े लगाया करते थे वही समय के बदलते दौर पर ऐतिहासिक चंदन तलैया एक भू माफिया  के द्वारा लगातार जमीदोज की जा रही है और प्रशासन मूकदर्शक बन लगातार तमाशा देख रहा है अगर यही हाल मैं रहा तो आने वाले समय में महोबा के ऐतिहासिक ताल तलैया केवल ऐतिहासिक कागजों में अंकित होंगे धरातल पर नहीं*
*वही इस बात को लेकर उप जिलाधिकारी से जब संपर्क सदा गया तो उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि चंदन तलैया के ऊपर किए हुए अतिक्रमण को  शीघ्र ही हटाया जाएगा एक ओर जहां पूर्व सांसद गंगा चरण राजपूत जिले के चरखारी कस्बे में को हेरिटेज बनाने के लिए जोर जोर से लगे हुए हैं वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय में ही भूमिया नगर की ऐतिहासिक धरोहरों को जमीदोज करने में लगे हुए है और जिम्मेदार लोग चुप्पी साथ में बैठे हुए हैं*

जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close