FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

भोगांव तहसील में अधिवक्ताओं ने शोक सभा कर अध्यक्ष को दी श्रद्धांजलिNews

भोगांव तहसील अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष की मृत्यु पर आगामी सोमवार एव मंगलवार को न्यायिक कार्य नहीं करेंगे अधिवक्ता।तहसील में अधिवक्ताओं ने शोक...




भोगांव तहसील अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष की मृत्यु पर आगामी सोमवार एव मंगलवार को न्यायिक कार्य नहीं करेंगे अधिवक्ता।तहसील में अधिवक्ताओं ने शोक सभा कर अध्यक्ष को दी श्रद्धांजलि।शोक के चलते अधिवक्ताओं,बैनामा लेखकों,स्टाम्प विक्रेताओं ने  पूरे दिन नहीं लगाए बस्ते।
शनिवार को तहसील के अधिवक्ता सभागार में आयोजित शोक सभा में परिषद परिषद के वर्तमान अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह यादव की शुकवार देर रात्रि हार्ड अटैक आ जाने से मौत हो गई थी।शनिवार को परिषद के सभागार में अधिवक्ताओं ने आयोजित शोक सभा में वरिष्ठ अध्यक्ष के के पाण्डेय ने अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके अध्यक्ष की हार्ट अटैक से अचानक मौत से पूरी तहसील स्तब्ध है उनका पूरे वर्ष का कार्यकाल अधिवक्ताओं के हित में रहा।उनके कार्यकाल में काफी विकास कार्य कराये गए।उन्होंने कहा कि शुक्वार को उन्होंने वर्ष 2025 का चुनाव कराए जाने की बैठक की अध्यक्षता की थी और उस समय बे पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहे थे आज वे हमसब को छोड़कर चले गए ।बैनामा लेखक नूरमुहम्मद रहमानी ,अनिल कुमार दुवे ने उनके जन्नतनशी होने की दुआ की।स्टाम्प विक्रेता रीता मिश्रा ने उनके तहसील में काम करने बालों का मददगार बताते हुए श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर जयकुमार दुवे,सुबोध सक्सेना, राजबहादुर चौहान तेज सिंह वर्मा,राजेश पाण्डेय हरिओम यादव शिशुपाल शाक्य,नूर मुहम्मद रहमानी, बीरेंद्र शाक्य धनवेश पाल संजय वर्मा हेमंत मिश्रा,रामसेवक वर्मा मुकुट बिहारी श्याम सिंह मोहम्मद हनीफ प्रदीप सक्सेना राजेश राजपूत, अशोक कश्यप, शिवराज सिंह आदि लोग मौजूद रहे।शोक सभा का संचालन महासचिव ब्रजेंद्र सिंह ने किया।
फोटो फाइल
तहसील अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष स्व रवीन्द्र सिंह यादव एडवोकेट

 report 
      Pradeep Saini 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close