FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

महोबा ग्राम पंचायत थुरट में लगा गंदगी का अंबारNews

          ग्राम पंचायत थुरट में लगा गंदगी का अंबार कागजों पर हो रही साफ सफाई लाखों का बजट लगाया ठिकाने महोबा विकासखंड जैतपुर के अंतर्गत ग्रा...



         ग्राम पंचायत थुरट में लगा गंदगी का अंबार

कागजों पर हो रही साफ सफाई लाखों का बजट लगाया ठिकाने

महोबा विकासखंड जैतपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत थुरट जो विकासखंड कार्यालय से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर है इस गांव में साफ सफाई के नाम पर लाखों का घोटाला किया जा चुका है मौके पर जगह-जगह नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है और रास्ते के अगल-बगल कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।
गांव में प्रवेश द्वार जो दरवाजा मोहल्ला कहलाता है यही से सारे गांव के लोगों का प्रतिदिन आना-जाना है और इसी रास्ते से प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों का भी निकलना होता है इसके बावजूद भी ग्राम प्रधान व सचिव इस में रास्ते की साफ सफाई नहीं कर रहे हैं। 
गांव में तैनात सफाई कर्मचारी केवल प्रधान के दरबाजे पर झाड़ू लगाकर अपने काम की इतिश्री कर लेता है सफाई कर्मी द्वारा भी इस रास्ते पर कभी झाड़ू नहीं लगाई गई।
 ग्रामीणों नरेंद्र, नृपत, सुरेश का आरोप है की यह गांव की में मेन गली है लेकिन इसके बाद भी सचिव व प्रधान इस रास्ते पर ध्यान नहीं दे रहे हैं नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है बच्चे प्रतिदिन इसी कीचड़ से होकर विद्यालय जाते हैं इस गांव के जिम्मेदार ग्राम प्रधान व सचिव योगी व मोदी सरकार की मंशा के विपरीत कार्य कर रहे हैं जहां सरकार की मंशा है कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए वही यह दोनों मिलकर साफ-सफाई के नाम पर लाखों की धनराशि डकार रहे हैं।
 इस संबंध में जब जिला पंचायत राज अधिकारी चंद किशोर वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि यदि गांव में गंदगी के अंबार लगे हैं तो मैं इसके संबंध में विकासखंड में तैनात एडीओ पंचायत को तत्काल निर्देशित कर उक्त स्थान पर निश्चित रूप से साफ सफाई जल्दी कराई जाएगी तथा जांच टीम गठित इस मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी

जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close