* शाश्वत यौगिक खेती से कम लागत में अधिक उत्पाद पाएं बीके सुधा बहनजी* *महोबा जिला सेवा योजना कार्यालय में कृषि विभाग की ओर से भारत के 5...
*शाश्वत यौगिक खेती से कम लागत में अधिक उत्पाद पाएं बीके सुधा बहनजी*
*महोबा जिला सेवा योजना कार्यालय में कृषि विभाग की ओर से भारत के 5 वें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय किसान दिवस का एक बहुत सुंदर कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में उपस्थित *प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय* की ओर से *महोबा क्षेत्रीय संचालिका* आदरणीय राजयोगिनी बीके सुधा* *बहनजी* ने कार्यक्रम में बताया कि हमारा भारत एक कृषि प्रधान देश है जो कि कृषि हर मानव के जीवन का एक अहम हिस्सा है क्योंकि किसान हमारे देश की शान है और किसान को अन्न दाता भी कहा जाता है। इसी के चलते शाश्वत यौगिक खेती के तीन चरण बताए - *1.वीजामृत 2.जीवामृत 3. दस* *परनी अर्क* बनाने की विधि बताई। और साथ ही तीन मां का सम्मान करने की प्रेरणा दी। *1. शरीर की मां निजजननी 2. गौ* *माता 3.धरती माता* आदि की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ में बीके सुदामा बहन और बीके साधना बहन। कार्यक्रम में शामिल जिला के पदाधिकारी *न्यायविद* *अपर* *जिलाधिकारी शिशिर* *कुमार *जिला डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर डॉ अभय कुमार सर, पान अनुसंधान वैज्ञानिक रामसेवक , सी एल साहू , डी, ए, वी, स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य एवं समाजसेवी शिवकुमार गोस्वामी , रामजी गुप्ता, इफको से आदरणीय भाई । सभा में सभी ग्राम प्रधान साथ ही वरिष्ठ एवं सर्व श्रेष्ठ अन्य 300 किसान भाई उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में *ब्रह्माकुमारीज़** की ओर से सभी पदाधिकारियों को ईश्वरीय सौगात एवं प्रभु प्रसाद दिया गया।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments