किसानों के हित के लिए उठाई आवाज महोबा उत्तर प्रदेश विधान परिषद शीतकालीन सत्र के अवसर पर चित्रकूट मंडल के जिला बांदा, हमीरपुर, चि...
किसानों के हित के लिए उठाई आवाज महोबा उत्तर प्रदेश विधान परिषद शीतकालीन सत्र के अवसर पर चित्रकूट मंडल के जिला बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट एवं महोबा में किसानों को टयूबवेल विद्युत हेतु सरकार द्वारा निःशुल्क बिजली के साथ १० घंटे आपूर्ति का निर्देश है जब कि लोकल फॉल्ट एवं रोस्टिंग अन्य कारणों से किसानों को मात्र ६, ७ घंटे ही बिजली प्राप्त हो रही है जिससे हमारे अन्नदाताओं/किसानों को खेती में सिंचाई,पलेवा के लिए पर्याप्त विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पा रही है असुविधा कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ऐसी स्थिति में किसानो को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति हेतु २४ घंटे में २० घंटे आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए, किसानों को सरकार की योजना का भरपूर लाभ प्राप्त हो सके l बुंदेलखंड क्षेत्र को विशेष वरीयता प्रदान कर किसानों को २० घंटे बिजली आपूर्ति की जाए l
अतःइस लोक महत्व के सुनिश्चित विषय पर सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बुंदेलखंड क्षेत्र के हमीरपुर,बांदा, चित्रकूट एवं महोबा के किसानों को विशेष वरीयता प्रदान कर कम से कम २० घंटे बिजली आपूर्ति अविलंब कराए जाने हेतु सदन के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही किए जाने की मांग की l
सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह जी द्वारा उक्त प्रकरण पर आवश्यक कार्यवाही हेतु सरकार को निर्देशित किया
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments