FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

महोबा जिला पंचायत राज अधिकारी ने किया सालट गांव का भ्रमण, विकास कार्यों के प्रति ग्राम प्रधान को किया निर्देशितNews

 * जिला पंचायत राज अधिकारी ने किया सालट गांव का भ्रमण, विकास कार्यों के प्रति ग्राम प्रधान को किया निर्देशित।* महोबा चरखारी विकासखंड के अंतर...


 *जिला पंचायत राज अधिकारी ने किया सालट गांव का भ्रमण, विकास कार्यों के प्रति ग्राम प्रधान को किया निर्देशित।*

महोबा चरखारी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सालट में आज जिला पंचायत राज अधिकारी चंद्र किशोर वर्मा ने पहुंचकर तमाम विकास कार्यों का निरीक्षण किया तथा कामों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने का निर्देश दिया । गांव स्कूलों के आसपास व गांव की सड़कों पर सफाई के प्रति विशेष रूप से सजग  रहने के लिए पंचायत के सभी कर्मचारी को फटकार लगाई।तथा पब्लिक की समस्याएं जैसे पानी की समस्या सड़क की समस्या शिक्षा की समस्या इन समस्याओं को जिम्मेदारीपूर्ण निभाने का निर्देश ग्राम प्रधान पूजा देवी को दिया गया। तथा ग्राम पंचायत के तमाम कागजी कार्यों में पब्लिक को परेशानी ना आए इसके लिए पंचायत सहायक को भी निर्देशित किया तथा पंचायत भवन में बताओ नियम की उपस्थित रहने की अनुमति दी।

जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close