FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

प्राथमिक विद्यालय देवगनपुरा,हैवतपुरा ब्रह्मनान की छात्र छात्रा ने विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा को किया पास News

  प्राथमिक विद्यालय देवगनपुरा,हैवतपुरा ब्रह्मनान की छात्र छात्रा ने विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा को किया पास  महोबा पनवाड़ी ब्लाक के हेबतपुरा ...


 प्राथमिक विद्यालय देवगनपुरा,हैवतपुरा ब्रह्मनान की छात्र छात्रा ने विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा को किया पास 

महोबा पनवाड़ी ब्लाक के हेबतपुरा ब्रह्मनान प्राथमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय देवगनपुरा संविलयन के शिक्षकों की कड़ी मेहनत एवं छात्र तथा छात्रा की लगन के कारण प्रदेश में बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए जाने- वाले विद्याज्ञान परीक्षा प्रथम प्रवेश परीक्षा में छात्र आदित्य सिंह एवं छात्रा वंशिका के विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा प्रथम पास कर ली द्वितीय परीक्षा 8 और 9 फरवरी को सीतापुर बुलंदशहर आयोजित होगी। द्वितीय परीक्षा एवं इंटरव्यू पास करने के बाद जो छात्र एवं छात्राएं दोनों परीक्षा पास कर लेंगे। वह छात्र एवं छात्राएं विद्याज्ञान विद्यालय कक्षा 6 से 12 वीं तक की फ्री पढ़ाई  करेंगे। बच्चों के द्वारा प्रथम परीक्षा पास करने स परिवारीजनों एवं विद्यालय परिवार के चेहरे खुशी से चमक उठे हैं 
अभिवावकों ने विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं  का आभार व्यक्त किया।  हेबतपुरा ब्रह्मनान प्राथमिक विद्यालय प्रधान अध्यापक इरफान खान ,मुकेश कुमार एवं  प्राथमिक विद्यालय देवगनपुरा की शिक्षिका नगीना राजपूत तथा समस्त स्टाफ द्वारा बताया गया कि विद्यालय के  एवं सभी स्टाफ के द्वारा लगातार विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राओं को मेधावी बनाने के लिए एवं सरकारी विद्यालय से छात्र-छात्राओं को ऊंचे शिखर पर ले जाकर एक अच्छा संदेश देने का लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। उसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय देवगनपुरा विद्यालय का कक्षा 5 का छात्र आदित्य सिंह पुत्र हरी सिंह निवासी पनवाडी़ अग्निहोत्रीपुरा एवं हेबतपुरा ब्रह्मनान प्राथमिक विद्यालय कक्षा पांचवी की छात्रा वंशिका पुत्री बृजेंद्र कुमार निवासी पनवाड़ी के द्वारा की गई कड़ी मेहनत एवं लगन से पढ़ाई के कारण विद्याज्ञान की प्रवेश परीक्षा पास कर ली गई है द्वितीय परीक्षा पास करने के बाद दोनों छात्र -छात्रा की पढ़ाई सरकार की सुविधा पर विद्याज्ञान में होगी छात्र के प्रवेश परीक्षा विद्याज्ञान पास करने के बाद पारिवारिक जनों एवं विद्यालय परिवार के शिक्षकों के चेहरों पर खांसी खुशी देखी जा रही है।

जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close