FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा आज बोधगया बतसपुर पंचयात का निरीक्षणNews

गया, 19 दिसंबर 2024, ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा आज बोधगया बतसपुर पंचयात का निरीक्षण किया गया। बतसपुर कैनाल के निरीक्षण के ...




गया, 19 दिसंबर 2024, ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा आज बोधगया बतसपुर पंचयात का निरीक्षण किया गया। बतसपुर कैनाल के निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि इस कैनाल के माध्यम से 44 मौजा का पटवन होता है, जो बोधगया से गेरे रसलपुर के आगे तक जाते हुए मोराटाल में मिल जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि नहर के दक्षिणी क्षेत्र में नहर पक्कीकरण की आवश्यकता है, इसपर ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने बताया कि विभाग स्तर से प्राक्कलन बन गया है मार्च 2025 से निश्चित रूप से पक्कीकरण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। 
   


ग्रामीणों से धान अधिप्राप्ति की जानकारी लेने पर बताया गया कि काफी धीमी गति से किसानों का धान पैक्स में लिया जा रहा है,  इस पर जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया है की तेजी से धान क्रय करवाना सुनिश्चित करें। किसानों को भरपूर मदद करते हुए उनसे धान क्रय करें। 
    इसके पश्चात मनरेगा पार्क का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया है कि और व्यवस्थित रूप से पार्क तैयार करें एवं साफ सफाई की पूरी व्यवस्था रखे। इसके पश्चात कार्यपालक अभियंता पीएचईडी से पंचायत में नल जल की स्थिति से रूबरू होते हुए निर्देश दिया है कि जिस वार्ड में नल जल योजना बंद है उसे दुरुस्त करवाये। सुखा एवं गीला कचरा प्रबंधन एवं घर-घर कचरा उठाव के संबंध में जानकारी लेने पर बताया गया कि हर वार्ड के लिए एक-एक पेडल रिक्शा रखा गया है जो घर-घर से कचरा संग्रह करता है। जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया है कि और प्रभावी रूप से कचरा संग्रहण कार्य करवाना सुनिश्चित करें।
    निरीक्षण में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, ज़िला पंचयात राज पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 

 report 

     vedraj

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close