वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया के निर्देशानुसार वारंट, इश्तिहार और कुर्की के निष्पादन हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 19.1...
वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया के निर्देशानुसार वारंट, इश्तिहार और कुर्की के निष्पादन हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 19.12.2024 को कोतवाली थाना कांड संख्या 402/23, में फरार चल रहे प्राथमिकी नामजद अभियुक्त * जीशान, पे० मो० अफताब, सा० सराय, थाना कोतवाली, जिला गया* ने कुर्की के क्रम में * अपर पुलिस अधीक्षक, नगर,* गया के समक्ष आत्मसमर्पण किया। गया पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें आत्मसमर्पण करने पर मजबूर कर दिया है। गया पुलिस की इस मुहिम से * अपराधियों में खौफ का माहौल है। साथ ही न्यायिक प्रक्रिया में तेजी तथा विधि व्यवस्था और बेहतर हो रही है।
* नहीं तो होगी कुर्की और होंगे गिरफ्तार।
* गया पुलिस है तैयार, अपराधी करें आत्मसमर्पण,*
repotr vedraj
No comments