FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

महोबा श्रीवास समाज की सर्वसम्मति से चुने गए संत गाडगे सेवा समिति के जिला अध्यक्ष बिहारी लाल गाडगेNews

  श्रीवास समाज की सर्वसम्मति से चुने गए संत गाडगे सेवा समिति के जिला अध्यक्ष बिहारी लाल गाडगे महोबा श्रीवास समाज के लोगों द्वारा एक बैठक अंब...



 श्रीवास समाज की सर्वसम्मति से चुने गए संत गाडगे सेवा समिति के जिला अध्यक्ष बिहारी लाल गाडगे

महोबा श्रीवास समाज के लोगों द्वारा एक बैठक अंबेडकर पार्क आल्हा चौक में संत गाडगे सेवा समिति की नई कार्यकारिणी को बनाने के लिए आयोजित की गई है
गौरतलब हो कि श्रीवास समाज के लोगों द्वारा आल्हा चौक पर संत गाडगे सेवा समिति का जिला अध्यक्ष चुनने के लिए एक बैठक आयोजित की गई वहीं बैठक की अध्यक्षता बाबूलाल एवं लल्लू श्रीवास ने अध्यक्षता की  बैठक में संत गाडगे सेवा समिति के अध्यक्ष का चुनाव किया गया जिसमें  लगातार 2 वर्ष से लक्ष्मी श्रीवास संत गाडगे सेवा समिति के अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे थे उन्होंने आज अपने पद से त्यागपत्र देते हुए संत गाडगे सेवा समिति की पुरानी समिति को भंग कर दिया साथ ही समाज के समक्ष पुराना लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया वही समाज के लोगों ने नई कार्यकारिणी की घोषणा सर्व समिति के साथ की जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो दावेदार सामने आए  राजेश श्रीवास एवं बिहारी लाल गाडगे इन दोनों के बीच समाज में अध्यक्ष को  चुनाव करना जरा कठिन हो रहा था इसलिए बैठक उपस्थित श्रीवास समाज के लोगों द्वारा एक विकल्प निकलते हुए पर्ची में अध्यक्ष का नाम लिख दिया दूसरी पर्ची में केवल खाली रख दी गई और कहा गया कि जिसका नाम अध्यक्ष पद में आएगा उसी को संत गाडगे सेवा समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा जिसमें सर्व समिति से समाज के लोग ने पर्ची में नाम लिख दिया गया  जिसमें राजेश श्रीवास ने प्रथम पर्ची उठाई और वह खाली थी जिसमें दूसरी पर्ची बिहारी लाल गाडगे को संत गाडगे सेवा समिति का जिला अध्यक्ष दूसरी बार बनाया गया वही राजेश श्रीवास को महामंत्री बनाया गया 
वही हम आपको बता दें कि संत गाडगे सेवा समिति लगातार 15 वर्षों से समाज के हित के लिए सेवा कार्य कर रही है एवं लगातार 15 वर्ष से संत गाडगे बाबा का आल्हा चौक अंबेडकर पार्क से हर्ष उल्लास के साथ हर वर्ष 23 फरवरी को जन्म उत्सव भी मानते है और संत गाडगे बाबा के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए समाज के पिछड़े लोगों का उत्थान उत्थान का कार्य कर रही है साथ ही बैठक में श्रीवास समाज के उदित नारायण  पूर्व बैंक मैनेजर ,पूर्व सभासद ख्यालीराम श्रीवास, पूर्व जिला अध्यक्ष  श्री लक्ष्मी प्रसाद श्रीवास, सोखी लाल  श्रीवास ,लल्लू राम  श्रीवास, मनोज श्रीवास, अशोक कुमार  श्रीवास, अविनाश श्रीवास, हरिचरण श्रीवास अध्यापक, 
हरगोविंद श्रीवास अध्यापक, 
सुरजीत कुमार  श्रीवास, हेमन्त कुमार  श्रीवास, हरिशंकर श्रीवास, मुकेश कुमार श्रीवास अध्यापक, सहित दो दर्जन से अधिक श्रीवास समाज के लोग बैठक पर उपस्थित रहे

जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close