नामदेव समाज समागम कार्यक्रम का हुआ आयोजन महोबा- संत नामदेव समाज सेवा समिति के तत्वाधान में नामदेव समाज द्वारा नामदेव समाज समागम कार्यक्रम ...
नामदेव समाज समागम कार्यक्रम का हुआ आयोजनमहोबा- संत नामदेव समाज सेवा समिति के तत्वाधान में नामदेव समाज द्वारा नामदेव समाज समागम कार्यक्रम कबरई के शिशु शिक्षा निकेतन जूनियर हाई स्कूल में आयोजित किया गया । जिसका शुभारंभ नामदेव जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर किया गया । जिसमे कबरई की नामदेव समाज सहित महोबा नगर की समाज भी उपस्थित रही । आपको बता दे कि इस कार्यक्रम में उपस्थित समाज के लोगो ने सबसे पहले अपना अपना परिचय दिया , इसके बाद समाज के उत्थान को लेकर बारी बारी से अपने विचारों को समाज के सामने प्रस्तुत किया । इस दौरान
महोबा नामदेव समाज के अध्यक्ष मनीष कुमार नामदेव ने बताया कि समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए हमे संगठित होकर रहना होगा,क्योकि जब तक संगठित नही होंगे तब तक एकता नही होगी। इसिलए हमे संगठित होकर ही कार्य करना है और समाज को मजबूती प्रदान करना है।
तो वही डॉ आशाराम नामदेव द्वारा संत नामदेव जी के जीवन पर प्रकाश डाला और नई युवा पीढ़ी को उनके बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी । आप को बता दे कि कबरई में सभी को संगठित करने के लिए एक नई टीम का गठन भी किया जाना सुनिश्चित किया गया है। यह कार्यक्रम महोबा समाज के संरक्षक रमाशंकर नामदेव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । इस कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक लोगो ने सहभागिता की और अपने विचार व्यक्त किये । समाज के सभी सम्मानित बंधु सुदर्शन नामदेव नामदेव समाज के जिला महामंत्री नितिन नामदेव, जिला सह मंत्री रामकिशोर नामदेव ,जिला कोषाध्यक्ष दिलीप नामदेव , दिनेश नामदेव, रामऔतार नामदेव ,संत कुमार नामदेव, हिमांशु नामदेव हेमंत नामदेव महिला मोर्चा की अध्यक्ष कीर्ति नामदेव, अंजना नामदेव, कबरई से जिला मीडिया प्रभारी शेखर नामदेव , उमेश नामदेव , मयंक नामदेव की डॉक्टर अशोक कुमार नामदेव , तेजीलाल नामदेव , विजय नामदेव , नामदेव समाज के सभी सम्मानित बंधु उपस्थित रहे।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments