मधुमक्खी के भय से मरीजों में दहशत महोबा तहसील कुलपहाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के महिला वार्ड की विल्डिंग में मधुमक्खी के प्...
मधुमक्खी के भय से मरीजों में दहशत महोबा तहसील कुलपहाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के महिला वार्ड की विल्डिंग में मधुमक्खी के प्रकोप के भय से अस्पताल आने बाले मरीजों में दहशत का माहौल बना हुआ है ज्ञात हो कुलपहाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के महिला वार्ड के मैंन गेट के बाहरी हिस्से में ऊपर कि तरफ मधुमक्खी के दो बड़े-बड़े छत्ते लगे जिस में से अक्सर मधुमक्खी उड़कर महिला मरीजों के वार्ड में घुस कर मरीजों पर आक्रमण कर देती हैं जिससे कई बार भारी दुर्घटना होते-होते बची है इस संबंध में कई बार नगर वासियों ने तथा मरीज के अभिभावकों ने विभागीय अधिकारियों से तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी से मधुमक्खियां का छत्ता हटाने की मांग की है परंतु छत्ता नहीं हटाया गया पिछले 6 महीने पूर्व एक बार छत्ता को हटाया गया था परंतु फिर से एक की जगह दो बड़े-बड़े मधुमक्खी के छत्ता लग गये है
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments