बिजली शॉर्ट सर्किट से लगी आग लाखों का नुकसान महोबा तहसील कुलपहाड़ बिजली के शॉर्ट सर्किट से मुख्य बाजार में स्थित मकान में आग लग गई जिससे...
बिजली शॉर्ट सर्किट से लगी आग लाखों का नुकसान महोबा तहसील कुलपहाड़ बिजली के शॉर्ट सर्किट से मुख्य बाजार में स्थित मकान में आग लग गई जिससे लगभग 5 लख रुपए का नुकसान हो गया सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई इसके पूर्व ही घरवालों वी पड़ोसियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग़ पर काबू पाया घर में रखे गैस सिलेंडर तक आग न पहुंचने से बड़ा हादसा होने से टल गया
कुलपहाड़ के मुख्य बाजार में नारायण सिंह यादव का मकान है वह रिटायर्ड पुलिसकर्मी है सुबह लगभग 11:00 घर से धुआं निकलने पर पड़ोसियों ने उन्हें इसकी सूचना दी जिस पर अंदर जाकर देखा तो ड्राइंग रूम के सोफे में आग लगी होती हुई थी और ऊपर से बिजली की वायरिंग से चिंगारी उठ रही थी देखते ही देखते आग ने विशाल रूप ले लिया और कमरे में रखा एक एलईडी डबल बेड सोफा पलंग कपड़े में आग लग गई पड़ोसियों और घर के लोगों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया इसी बीच फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई फायर ब्रिगेड के पहुंचने की पूर्व ही सभी के सहयोग से आज पर काबू कर लिया गया मकान मालिक नारायण सिंह ने बताया कि आग़ ड्राइंग रूप से अंदर भंडार गृह और किचन तक पहुंच गई थी लेकिन समय पर काबू पा लिया गया जिससे किचन में रखे सिलेंडरों में आग़ नहीं पहुंच सकी और बड़ा हादसा बच गया उन्होंने बताया कि लगभग ₹5 लाख का नुकसान हुआ है जिसकी सूचना उन्होंने तहसील कर्मियों को दे दी
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments