FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

गया बाल विवाह रोकने हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजनNews

 दिनांक 4/12/24 को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बुधवार को अनुमंडल सदर गया में जिला पदाधिकारी महोदय डॉ त्याग राजन एस एम के निदेश के अवल...



 दिनांक 4/12/24 को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बुधवार को अनुमंडल सदर गया में जिला पदाधिकारी महोदय डॉ त्याग राजन एस एम के निदेश के अवलोकन में गांधी मैदान,रेलवे स्टेशन एवं समाहरणालय  के सामने बाल विवाह रोकने हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया ।आयोजन के समय प्रभारी सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई ,बाल संरक्षण पदाधिकारी , लेखपाल सह भंडार पाल एवं समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाइन गया मौजूद थे 
       


जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा  गया जिले के अन्य तीनों अनुमंडलो में भी बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक (बाल विवाह जैसे अभिशाप से मुक्त करने हेतु) आयोजित करने हेतु सहायक निदेशक


जिला बाल संरक्षण इकाई गया को निर्देशित किया गया एवं जिले के निवासियों से भी अपील की गई है कि बच्चों की शादी उनकी परिपक्वता से पहले न करें, यह एक गंभीर सामाजिक समस्या है जो बच्चों के शारीरिक मानसिक और भावनात्मक विकास को प्रभावित करता है।

 report
     vedraj 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close