पोलियो मुक्त भारत अभियान में पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने विभिन्न केंद्रों पर जाकर बच्चों को पिलवाई पोलियो ड्रॉप्स,केंद्रों पर ...
पोलियो मुक्त भारत अभियान में पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने विभिन्न केंद्रों पर जाकर बच्चों को पिलवाई पोलियो ड्रॉप्स,केंद्रों पर नगर निगम कर्मचारियों द्वारा सुंदर रंगोली और सफाई की कि तारीफ बोले मंसूर इस बार जड़ से खत्म करना है पोलियो
पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने सराय शाहजी,सराय हिसामुद्दीन, शाहनूरजी,भैया बाग के विभिन्न केंद्रों पर जाकर बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलवाई पार्षद मंसूर बदर ने केंद्रों पर नगर निगम के कमचारियों द्वारा सुंदर रंगोली और सफाई
की भी खूब तारीफ की मंसूर ने कहा कि पोलियो एक अभिशाप है हम सब को इसको मिलकर खत्म करना हैं हमारे बच्चे हमारा भविष्य हैं इसलिए जिन बच्चों ने ड्रॉप्स नहीं ली हैं
वो जरूर पिए इस मौके पर आशा शाहाना, रजिया,नजमा,ज्योति,सहित बिलाल अंसारी,इमरान अंसारी,सोनू जैदी,हाजी यूसुफ,मुखिया रशीद,फरीद अब्बास,तंजीम बक्शी,सुहेल फ्रिज,फरीद सलमानी,शाह हारून ज़ुबैरी,नय्यर जुबैरी,हादी ज़ुबैरी,काशिफ डालडा, मुकर्रम जुबैरी,सलमान जुबैरी, फैसल जुबैरी,अर्शी जुबैरी मौजूद रहे!
रिपोर्ट ताबिश फैज़ान
No comments