भोगांव मोहल्ला प्रेमचिरैया स्थित क्रीड़ा मैदान में चल रहे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में मैनपुरी क्रिकेट क्लब ने मैच जीतकर अगले चक्र में प्...
भोगांव मोहल्ला प्रेमचिरैया स्थित क्रीड़ा मैदान में चल रहे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में मैनपुरी क्रिकेट क्लब ने मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश पा लिया। मैच का शुभारंभ डा हर्ष दीक्षित ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।शानदार प्रदर्शन करने पर मोहित को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
मोहल्ला प्रेमचिरैया में चल रहे नाइट मैच में फाजिल गंज क्रिकेट क्लब के कप्तान राहिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए के टीम ने निर्धारित 6 ओवरों के मैच में 33 रन बनाए। टीम की ओर से गुलफाम,रजा,रिजवान ने 7-7 रन बनाए। जबाव में खेलने उतरी मैनपुरी क्रिकेट क्लब की टीम ने बिना किसी नुकसान के चार ओवरों में ही मैच जीत लिया।टीम की ओर से मोहित ने सर्वाधिक 21रन तथा अल्लू ने 8 रन बनाए।शानदार आलराउंड प्रदर्शन करने पर मोहित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डा हर्ष दीक्षित ने दिया। मैच में अंपायर की भूमिका मजहर हुसैन तथा बिलाल ने निभाई। आंखों देखा हाल राजू, खालिद ने सुनाया। इस के पर डा नदीम खान, डॉ शाहनवाज हुसैन, शाहनवाज आदिल, वहीद खान,इमरान जावेद, अकरम, गुलज़ार शकील, शजर हुसैन,मुहम्मद अनश, शोएब,शाहनवाज आदिल आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट
प्रदीप सैनी
No comments