योग्या दीक्षित ने सीए परीक्षा उत्तीर्ण कर बढाया जनपद का मान महोबा जनपद की योग्या दीक्षित ने प्रतिष्ठित सीए फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने ...
योग्या दीक्षित ने सीए परीक्षा उत्तीर्ण कर बढाया जनपद का मानमहोबा जनपद की योग्या दीक्षित ने प्रतिष्ठित सीए फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने माता पिता और परिवार को गौरवान्वित किया है, साथ ही महोबा जिले सहित अपने गुरुजनों का भी नाम रोशन किया। इंस्टीटयूट ऑफ़ चार्टेड एकाउंट्स ऑफ़ इंडिया द्वारा नवंबर 2024 में आयोजित सीए फाइनल परीक्षा का परिणाम 26 दिसंबर को घोषित कर दिया गया। सीए की परीक्षा को उत्तीर्ण कर के योग्या दीक्षित ने सफलता की इबारत लिख दी है।
महोबा के प्रतिष्ठित व्यवसायी अजय दीक्षित और अध्यापिका कंचन दीक्षित की बेटी योग्या ने हाईस्कूल तक की शिक्षा जनपद के संत जोसेफ अंग्रेजी माध्यम स्कूल से पूरी की। फिर उसने इंटरमीडिएट तक की शिक्षा ज्ञान गंगा इंटरनेशनल स्कूल से प्राप्त की और टॉप भी किया। साथ ही स्कूल में वर्ष में सभी बच्चों के बीच दिया जाने वाला एकलौता म्गबमससमदबम ।ूंतक भी प्राप्त किया और महोबा का नाम रोशन किया। उसके बाद उन्होने देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से बीकॉम किया। उन्होंने बिना कोचिंग के इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया। गौरतलब है कि योग्या अपने परिवार की पहली सीए है, और उनकी इस सफलता के चलते उनके घर में लोगो का बधाइयाँ देने का तांता लगा हुआ है। योग्या के पिता बताते है कि योग्या ने अपनी इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए दिन रात मेहनत की और आज उसका ही नतीजा है कि योग्या सीए की परीक्षा में सफल हुई है। योग्या ने अपनी इस सफलता का श्रेय भगवान, माता-पिता, गुरुजनों और परिवार के बड़े-बुजूर्गों को दिया है। साथ ही साथ उनका कहना है कि सफलता पाने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता है, सफलता पाने के लिए लगन, मेहनत और आत्मविश्वास की आवश्यकता होती है। क्योंकि शॉर्टकट से पायी गयी सफलता कुछ समय के लिए ही टिकती है।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments