मरता है महान मानव, जो एक बार मरता है। बिहार के धर्मात्मा हनुमान भक्त "आचार्य किशोर कुणाल" एक कुशल प्रशासक तो थे हीं वह...
मरता है महान मानव, जो एक बार मरता है।
बिहार के धर्मात्मा हनुमान भक्त "आचार्य किशोर कुणाल" एक कुशल प्रशासक तो थे हीं वह एक ऐसे समाजसेवी भी थे जिन्होंने शिक्षा, स्वास्थ और धर्म के क्षेत्र में क्रांति लाने का किया और बिहार को गौरवान्वित किया ऐसे धरोहर का जाना एक अपूर्णीय क्षति है।
महाकाल न दो बार कंठ धरता है
सय्या न कभी दो बार सजता है
मरता है महान मानव, जो एक बार मरता है।
व्यक्ति को कोई कहाँ याद करता उनके व्यक्तिव को हीं सदा याद करता है और इनका व्यक्तित्व सदैव प्ररेणा योग्य रहेगा।
पूर्व आईपीएस अधिकारी, महावीर मंदिर पटना के सचिव ,महावीर कैंसर अस्पताल पटना, और महावीर वात्सल्य अस्पताल पटना, सीता रसोई के संस्थापक, परम श्रद्धेय आचार्य श्री किशोर कुणाल जी के निधन के उपरांत पटना स्थित उनके आवास पर पहुंचकर भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।
श्री हरि आपकों अपने चरणों में स्थान दे यही श्री हरि से प्रार्थना है।
Report ved raj
No comments