स्थानांतरण पर थाना प्रभारी को दी गई विदाई व नए थाना प्रभारी को किया गया सम्मान। केरेडारी केरेडारी थाना परिसर में स्थानांतरित थाना प्रभार...
स्थानांतरण पर थाना प्रभारी को दी गई विदाई व नए थाना प्रभारी को किया गया सम्मान।
केरेडारी
केरेडारी थाना परिसर में स्थानांतरित थाना प्रभारी अजीत कुमार को दी गई विदाई व नए थाना प्रभारी विवेक कुमार सिंह को किया गया सम्मान। को लेकर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन दिन शुक्रवार को एसआई टिंकू कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। जबकि संचालन अनूप कुमार के द्वारा किया गया। इस क्रम में स्थानांतरित थाना प्रभारी अजीत कुमार को गणमान्य लोग एवं प्रखण्ड के मुखिया के द्वारा बुके व उपहार देकर विदाई दी गई।
वहीं नए थाना प्रभारी विवेक कुमार सिंह को सॉल एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस क्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कहा कि पूर्व थाना प्रभारी अजीत कुमार आठ महीने का कार्यकाल में सराहनीय रहा, जो कभी भुलाया नही जा सकता। नए थाना प्रभारी से भी अपराध पर अंकुश लगाए रखने की उम्मीद सबों ने की। वही पूर्व थाना प्रभारी अजीत कुमार ने कहा कि पुरे प्रखण्ड वासियों का काफी सहयोग कार्यकाल के दौरान मिला जिसें कभी भुल नही सकते। वहीं नए थाना प्रभारी श्री सिंह ने भी लोगों को विश्वास दिलाया कि पुलिस पब्लिक के बीच समन्वय बरकरार रखते हुए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान पूर्व डीएसपी अवधेश कुमार बड़कागांव थाना प्रभारी कुंदन कुमार, टिंकू सिंह, हेमराज सिंह, हैप्पी मिंज, अनूप कुमार सरवन पांडे, रविंद्र कुमार, मुकेश कुमार, पंचायत समिति अरविंद साव, लीलाधन साव, अजय कुमार दास, मोहन साव, मनीष किसको, हरखू महली, भोला राम, विनोद राणा, मनोज सिंह, बजरंगी यादव, हरि साव, चौकीदार कृष्णा पासवान नरेश कुमार, बादल बाबू, थाना के सभी कर्मी , मुखिया महेश प्रसाद साव, जितनी देवी, मुखिया दिनेश साव, हितनरयान साव, झरीलाल महतो, मुखिया प्रतिनिधि बैजनाथ महतो अमित दुबे, सहित काफी संख्या में लोग मौजुद थे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments