FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

तुलसी पूजा करने के क्या हैं फायदा बताया परमेश्वरी डीएवी स्कूल के संचालक।

  तुलसी पूजा करने के क्या हैं फायदा बताया परमेश्वरी डीएवी स्कूल के संचालक। परमेश्वरी डीएवी स्कूल में तुलसी-पूजन कर मनाई पूर्व-प्रधानमंत्री अ...

 

तुलसी पूजा करने के क्या हैं फायदा बताया परमेश्वरी डीएवी स्कूल के संचालक।


परमेश्वरी डीएवी स्कूल में तुलसी-पूजन कर मनाई पूर्व-प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती। सामूहिक हनुमान चालीसा का हुआ पाठ


केरेडारी / हजारीबाग 


केरेडारी प्रखण्ड क्षेत्र के परमेश्वरी डीएवी स्कूल गर्री खूर्द में हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी 25 दिसंबर को तुलसी पूजन कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाया गया साथ ही साथ परमेश्वरी डीएवी स्कूल के संचालक अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में हनुमान चालीसा का पाठ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षकाऐं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। 



वही गर्री कलां के नदी से जल उठा कर प्रभात फेरी निकलते हुवे छात्र-छात्रा ने अपना स्कूल पहुंचे। स्कूल के डायरेक्टर अजय कुमार सिंह ने तुलसी के पौधे का महत्व बताते हुए कहा कि देश के कई साधु-संतों ने तुलसी के महत्व को देखते हुए ही 25 दिसंबर के दिन तुलसी पूजन दिवस मनाने का निर्णय लिया था। हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पूजनीय माना गया है। कहते हैं जो व्यक्ति तुलसी के पौधे के समक्ष सुबह-शाम दीपक जलाता है उसके जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती।



बता दें हर साल 25 दिसंबर को जब दुनिया भर में क्रिसमस  का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है, उसी दिन भारत में तुलसी पूजा दिवस भी मनाया जाता है। तुलसी, जिसे 'विष्णुप्रिया' भी कहा जाता है। इसे हिंदू धर्म में एक पवित्र पौधा माना जाता है और इसे देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु  की प्रिय माना गया है। इस दिन विशेष रूप से घरों में तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है, ताकि घर में सुख-शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य बना रहे। दिलचस्प बात यह है कि क्रिसमस डे पर तुलसी पूजा का आयोजन भारत में खासतौर पर उन परिवारों में होता है, जो हिंदू धर्म को मानते हैं। हालांकि क्रिसमस एक ईसाई त्योहार है, लेकिन भारत में एकता और सांस्कृतिक विविधता के कारण इस दिन तुलसी पूजा का महत्व बढ़ जाता है। तुलसी के पौधे को विशेष रूप से इस दिन घर के आंगन या बगीचे में पूजा जाता है, क्योंकि इसे स्वास्थ्य, समृद्धि और शुभता का प्रतीक माना जाता है।

इस दौरान स्कूल के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, अजीत कुमार, विकाश कुमार, महेंन्द्र सोनी, अवधेश कुमार, पिंकी कुमारी, प्राची कुमारी, रिया कुमारी, खुशबू कुमारी सहित स्कूल के छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।



ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग

Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close