महोबा युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित '76वां पी०आर०डी० स्थापना दिवस का आयोजन महोबा जिला स्पोर्टस् स्टेडियम महो...
महोबा युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित '76वां पी०आर०डी० स्थापना दिवस का आयोजन
महोबा जिला स्पोर्टस् स्टेडियम महोबा में किया गया स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि राम प्रकाश, अपर जिलाधिकारी वित्त एव राजस्व महोबा द्वारा परेड का मान प्रणाम लिया गया बृजेन्द्र कुमार जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०८० अधिकारी, एव रामचन्द्र कीडाधिकारी महोबा द्वारा बुके एवं बैच अलंकरण करते हुये सम्मानित किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा 22-22 जवानों की तीन टोलियों की परेड का मान-प्रणाम स्वीकार किया गया इसके उपरान्त टोलियों के कमाण्डरों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार दिया गया साथ ही इस अवसर पी०आर०डी० जवानों द्वारा रस्साकसी में प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया गया, जिसमेंरस्साकसी प्रतियोगिता में विकास खण्ड चरखारी की टीम विजेता एवं विकास खण्ड पनवाडी की टीम उपविजेता रही, जवाहर नवोदय विद्यालय के एन०सी०सी० के बच्चों की ने परेड में हिस्सा लिया विजेता प्रतिभागियों को अपर जिलाधिकारी वित्त एव राजस्व महोबा द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण करते हुये सम्मानित किया गया। उन्होने अपने उद्बोधन में स्थापना दिवस के अवसर पर समस्त पी०आर०डी० जवानों को शुभकामनायें दीं, और कहा कि यह जवान भी वर्तमान में पुलिस के साथ बहुत सराहनीय योगदान कर रहे हैं। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी को जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०८० अधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया
उक्त कार्यक्रम में अमरसिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी / कार्यक्रम प्रभारी, उप कार्यक्रम प्राभारी शिवशंकर क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि०८० अधिकारी कु० अरूणा सिंह, कनिष्ठ सहायक, पुष्पेन्द्र कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर रामस्वरूप विश्वकर्मा, ब्लॉक कमाण्डर आदि द्वारा कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग किया गया। जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द0 अधिकारी द्वारा सभी आये हुये अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुये सभी पी०आर०डी० जवानों को स्थापना दिवक के अवसर पर अच्छा कार्य करने के लिये धन्यवाद देते हुये सभी का आभार प्रकट किया गया।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments