FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

46 बच्चों में बहरेपन की जांच, 15 बच्चे जन्मजात बहरेपन के शिकार मिले News

  प्रेस विज्ञप्ति:14 दिसंबर 2024 जिला स्वास्थ्य समिति जेपीएन अस्पताल परिसर, गया 46 बच्चों में बहरेपन की जांच, 15 बच्चे जन्मजात बहरेपन के शिक...

 

प्रेस विज्ञप्ति:14 दिसंबर 2024 जिला स्वास्थ्य समिति जेपीएन अस्पताल परिसर, गया
46 बच्चों में बहरेपन की जांच, 15 बच्चे जन्मजात बहरेपन के शिकार मिले
श्रवण श्रुति कार्यक्रम के तहत इलाज के लिए बच्चों को कानुपर भेजा जायेगा
गया, 14 दिसंबर: जिला में कम सुनने की क्षमता या बहरेपन के शिकार बच्चों के लिए प्रभावती अस्पताल स्थित डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर में श्रवण श्रुति हेल्थ कैंप लगाया गया। इस दौरान चिकित्सकों ने बच्चों के कानों और उनके सुनने और समझने की क्षमता की जांच की। इस दौरान वरीय स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद रहे। डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि श्रवण श्रुति कार्यक्रम के तहत बच्चों की प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें पटना एम्स तथा आवश्यक पड़ने पर कॉकलियर इंप्लांट के लिए कानुपर भेजा जाता है।

कानपुर में सर्जरी के भेजे जाने पर माता पिता को सूचना दी जायेगी तथा वह भी बच्चे के साथ सरकारी खर्च पर कानपुर जायेंगे। वहां उनके रहने खाने पीने सभी की सुविधा मुहैया करायी जायेगी। 
46 बच्चों में बहरेपन की हुई जांच:
जिला के आरबीएसके के नोडल सह डीईआइसी मैनेजर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि विभिन्न प्रखंडों के आंगनबाड़ी केंद्रों के आंगनवाड़ी केंद्रों तथा सरकारी स्कूलों से शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को एंबुलेंस के माध्यम से हेल्थ कैंप लाया गया। इस दौरान कुल 46 बच्चों के सुनने की क्षमता की जांच की गयी। जांच के उपरांत पंद्रह बच्चों में जन्मजात बहरापन की पहचान की गयी। इन बच्चों का इलाज कानपुर के एसएन मेहरोत्रा मेमोरियल अस्पताल में किया जायेगा। बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह इलाज निशुल्क होगा। इस मौके पर एस. एन. मेहरोत्रा मेमोरियल से प्रतिनिधि के तौर पर कॉरपोरेट प्रबंधक अमरीश सरकार, राज्य समन्वयक सचिन कुमार, ऑडियोलॉजिस्ट महेंद्र सरोज एवं डीइआइसी के सभी चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

report
      ved raj 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close