स्काउट गाइड में मंडलीय स्तर नेहरू इंटर कॉलेज पनवाड़ी के छात्रों को मिला प्रथम स्थान पनवाडी़ महोबा नेहरू इंटर कॉलेज पनवाड़ी के शिक्षक अंब...
स्काउट गाइड में मंडलीय स्तर नेहरू इंटर कॉलेज पनवाड़ी के छात्रों को मिला प्रथम स्थान
पनवाडी़ महोबा नेहरू इंटर कॉलेज पनवाड़ी के शिक्षक अंबुज कुमार पांडेय के नेतृत्व छात्रों की एक स्काउट गाइड की टीम बनाई गई थी। जिसमें मंडल स्तर की टीमें में सम्मिलित हुई थी। रैली जनपद हमीरपुर में मंडल स्तर पर स्काउट गाइड का आयोजन हुआ जिसमें जनपद स्तर की टीमें में सम्मिलित हुई, जिसमें पनवाडी के नेहरू इंटर कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया और मंडल स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
यह रैली चित्रकूट मंडल की हमीरपुर में संपन्न हुयी l रैली के समापन समारोह के दौरान नेहरू इंटर कालेज पनवाड़ी महोबा प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शील्ड प्रदान की गई l नेहरू इंटर कॉलेज पनवाड़ी के प्रधानाचार्य डाॅ. प्रमोद कुमार पाठक ने सभी स्काउट को एवं शिक्षक श्री अंबुज कुमार पांडेय को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनायें दी l और उन्होंने ने कहा कि स्काउट गाइड का मूल मंत्र ही समाज सेवा है। इससे छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। स्काउटिंग गाइडिंग छात्रों के लिए एक शैक्षणिक आंदोलन है, जिसका उद्देश्य आत्म अनुशासन, समाज सेवा और देशभक्ति के मूल्यों को विकसित करके उनके चरित्र का निर्माण करना है। यह छात्रों को सिखाता है कि वे जिस भी देश से हों, वहां के अच्छे नागरिक बनें। प्रशिक्षण से शारीरिक और मानसिक विकास के साथ जिम्मेदार नागरिक बनते हैं।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments