FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

महाकुंभ में तय होगा-नरेंद्र मोदी के बाद कौन: 2013 में मोदी पर मुहर News

महाकुंभ में तय होगा-नरेंद्र मोदी के बाद कौन: 2013 में मोदी पर मुहर, 2025 में योगी आदित्यनाथ को प्रोजेक्ट करने की तैयारी विजय कुमार मिश्रा मी...


महाकुंभ में तय होगा-नरेंद्र मोदी के बाद कौन: 2013 में मोदी पर मुहर, 2025 में योगी आदित्यनाथ को प्रोजेक्ट करने की तैयारी

विजय कुमार मिश्रा मीडिया प्रभारी प्रयागराज 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस के प्रांत स्तर के एक पदाधिकारी दैनिक भास्कर को बताते हैं कि प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में बीजेपी के अगले पीएम कैंडिडेट के नाम का प्रस्ताव आ सकता है। वे बताते हैं कि योगी आदित्यनाथ के नाम पर सभी की रजामंदी है। अभी लोकसभा चुनाव दूर हैं, इसलिए सीधे तौर पर उनके नाम का ऐलान नहीं होगा। हालांकि उन्हें प्रोजेक्ट करने की पूरी तैयारी है।
आरएसएस की तरफ से संकेत, योगी आदित्यनाथ ही भविष्य के लीडर
लोकसभा चुनाव हों या विधानसभा चुनाव, योगी आदित्यनाथ का नाम बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है। वे राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड से लेकर साउथ में तमिलनाडु और तेलंगाना तक चुनावी रैलियां कर चुके हैं।
नवंबर में हुए महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे का असर भी दिखा। यहां उन्होंने 11 रैलियां कर 17 कैंडिडेट के लिए वोट मांगे थे। इनमें 15 चुनाव जीत गए।
योगी आदित्यनाथ ने ये नारा यूपी में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के दौरान बार-बार दोहराया। इसके बाद यही नारा महाराष्ट्र में इस्तेमाल हुआ। पीएम मोदी ने 5 अक्टूबर को ठाणे और वाशिम में हुई रैलियों में अलग ढंग से यही बात कही।

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close