भोगांव तहसील अभिभाषक परिषद के वरिष्ठ चुनाव अधिकारी ने वर्ष दो हजार पच्चीस के चुनावी कार्यक्रम में मामूली फेर बदल करते हुए कार्यक्रम जारी क...
भोगांव तहसील अभिभाषक परिषद के वरिष्ठ चुनाव अधिकारी ने वर्ष दो हजार पच्चीस के चुनावी कार्यक्रम में मामूली फेर बदल करते हुए कार्यक्रम जारी कर दिया है। अब मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दो जनवरी को किया जाएगा।
तहसील अभिभाषक संघ के वरिष्ठ चुनाव अधिकारी रमेश चन्द्र तिवारी ने चुनावी कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि आगामी गुरुवार को 2 जनवरी को अपराह्न एक बजे मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 3 जनवरी एवं 4 जनवरी को प्रातःकाल 11 बजे से सायंकाल 3बजे तक प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। जबकि 4 जनवरी को ही सायंकाल चार बजे नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।चुनाव समिति ने 7 जनवरी को अत्यधिक व्यस्त कार्यक्रम रखते हुए 11,30मिनट तक नामांकन पत्रों पर आने बाली आपत्तियों की सुनवाई की जाएगी और तत्काल उसका निस्तारण किया जाएगा।उसके बाद 1 बजकर 30 से 2बजकर30 बजे तक नाम वापिसी हो सकेगी।इसी दिन प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जाएगी।
चुनाव समिति के अध्यक्ष ने बताया कि 10जनवरी को प्रातःकाल 11 बजे से सायंकाल 3बजे तक मतदान होगा।महज 30 मिनट के अंतराल के बाद मतगणना की जायेगी और विजयी हुए पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की जायेगी।
चुनावी कार्यक्रम की घोषणा के समय सुबोध सक्सेना राजबहादुर चौहान तेज सिंह वर्मा जयकुमार कुमार दुवे,कार्यकारी अध्यक्ष के के पाण्डेय महासचिव ब्रजेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष राजेश कुमार राजपूत आदि लोग मौजूद रहे!
report
Pradeep Saini
No comments