FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

गया1098 टोल फ्री न.पर बाल विवाह होने की सूचना दर्ज होने पर चाइल्ड हेल्प लाइन गया News

  1098 टोल फ्री न.पर बाल विवाह होने की सूचना दर्ज होने पर चाइल्ड हेल्प लाइन गया के कर्मी के द्वारा बालिका का वाल विवाह रुकवाया गया । (जिला ज...

 

1098 टोल फ्री न.पर बाल विवाह होने की सूचना दर्ज होने पर चाइल्ड हेल्प लाइन गया के कर्मी के द्वारा बालिका का वाल विवाह रुकवाया गया ।
(जिला जन सम्पर्क शाखा)
गया समाहरणालय परिसर में स्थापित लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा के पास 74वी स्मृति दिवस कार्यक्रम के अवसर पर अपर समाहर्ता (राजस्व) परितोष कुमार, निदेशक डीआरडीए, सहायक निदेशक, जिला अल्पसंख्यक, कल्याण राहुल कुमार, एसडीओ सदर, पटेल विचार मंच के संयोजक अनिल कुमार पटेल, वरीय पदाधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता आदि गणमान्य लोगो ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

आज़ाद भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री सह गृहमंत्री देशरत्न राष्ट्र निर्माता लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी एकीकृत् भारत के निर्माता है।

इस महान शख्सियत का दिल का दौरा पड़ने के कारण 15 दिसंबर 1950 में 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया। इस दिन को स्मृति दिवस के रूप में याद किया जाता है।

     
सरदार पटेल एक निस्वार्थ नेता थे, जिन्होंने देश के हितों को सबसे ऊपर रखा और एक निष्ठा शक्ति के साथ भारत की आधुनिक निर्माण अमूल्य योगदान हम सभी भारतीय को याद रखना चाहिए, उनके चरणों को हम नमन करते है। 
इसके पश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close