FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

कुलपहाड़ (महोबा) नगर में बढ़ती हुई ठिठुरन को देखते हुएNews

  कुलपहाड़ (महोबा) नगर में बढ़ती हुई ठिठुरन को देखते हुए नगर पंचायत द्वारा मुख्य चौराहों पर अलाव जलाए जाने की व्यवस्था से लोगों में राहत महस...


 कुलपहाड़ (महोबा) नगर में बढ़ती हुई ठिठुरन को देखते हुए नगर पंचायत द्वारा मुख्य चौराहों पर अलाव जलाए जाने की व्यवस्था से लोगों में राहत महसूस की जा रही है।

       महोबा कुलपहाड़ बता दें कि कुछ दिनों से दिसम्बर के प्रारम्भ से ही दिन प्रतिदिन शीत लहर का प्रकोप बढ़ रहा है। जिससे आम जनमानस के साथ साथ आने जाने वाले राहगीरों को ठिठुरन भरी सर्दी से बैचेनी बढ़ने लगी है। इस सर्दी से बचाव हेतु नगर पंचायत कुलपहाड़ द्वारा नगर रोडवेज बस स्टैंड, मुख्य बाजार, गल्ला मंडी, गोंदी चौराहा आदि जगहों पर सांय के समय अलाव जलाकर राहत पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी प्रवेंद्र कुमार ने बताया है कि बढ़ती ठंड को देखते हुए आगे अन्य स्थानों पर भी अलाव जलवाए जाने का कार्य किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले एवं खुले आसमान के नीचे सोने वाले मुसाफिरों व राहगीरों के लिए नगर पंचायत के मैरिज हाल में रैन बसेरा की व्यवस्था की गई है। जिसमें लोग पहुंचकर उसका उपयोग कर सर्दी से बचाव कर सकते हैं। उन्होंने मुसाफिरों से खुले में नहीं सोने की सलाह दी।

जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close