झोलाछाप बंगाली चिकित्सकों के खिलाफ सीएमओ ने जारी किये नोटिस महोबा। झोलाछाप बंगाली डॉक्टरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यवाही की गई म...
झोलाछाप बंगाली चिकित्सकों के खिलाफ सीएमओ ने जारी किये नोटिस
महोबा। झोलाछाप बंगाली डॉक्टरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यवाही की गई मुख्य चिकित्साधिकारी ने अधीनस्थों को निर्देश दिये कि झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ नोटिस जारी कर कार्यवाही की जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ चलाये गये चाबुक से झोलाछाप डॉक्टरों में खलबली मच गई है।
पिछले दिनों जनपद के महोबकंठ में एक झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से महिला की मौत हो गई थी। जिसको लेकर मृतिका के परिजनों ने हंगामा काटते हुये झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की थी। घटना के बाद झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक बंद करके फरार हो गया था। झोलाछाप डॉक्टरों की जगह जगह खुली दुकाने तथा उनके द्वारा मरीजों के साथ उपचार के नाम पर की जा रही लूट की खबर को संज्ञान में लेते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी आशाराम ने अधीनस्थों को तत्काल झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये है। उन्होने झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ नोटिस जारी कर सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये है। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा की गई इस कार्यवाही से झोलाछाप चिकित्सकों में हडकम्प मच गया
रिपोर्ट
भगवती प्रसाद सोनी
No comments