महोबा शाम को राज्य मंत्री राकेश कुमार राठौर गुरू द्वारा जल जीवन मिशन योजना अन्तर्गत जल निगम द्वारा निर्मित शिवहार ग्राम समूह पेयजल योजना ...
महोबा शाम को राज्य मंत्री राकेश कुमार राठौर गुरू द्वारा जल जीवन मिशन योजना अन्तर्गत जल निगम द्वारा निर्मित शिवहार ग्राम समूह पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिवहार बांध से आने वाले पानी एवं 24 एम.एल.डी. डब्ल्यू.टी.पी. संयंत्र के अनुरक्षण एवं रख-रखाव से सम्बंधित जानकारियों को देखा एवं परखा।
इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता, जल निगम द्वारा बताया गया कि शिवहार में बने हुये इन्टेकवेल से आने वाले जल के लिये सोधन संयंत्र लगाया गया है एवं योजना में सम्मिलित सभी 63 ग्राम में जलापूर्ति की जा रही है। योजना के निर्माण के दौरान कार्यों को मानक के अनुरूप एवं गुणवत्तापरक सम्पन्न कराने के लिये टी.पी. आई., सेन्सिस, लिमटेड के द्वारा समय-समय पर निरीक्षण किया गया।
इस योजना के समस्त कार्य पूर्ण किये जा चुके एवं अनुरक्षण एवं रख-रखाव चरण हेतु आवश्यक कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। मैसर्स एल.एण्ड.टी. के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा बताया गया कि योजना से लगभग 21000 परिवारों को जलापूर्ति प्रतिदिन की जाती है एवं गुणवत्ता नियंत्रण हेतु प्रयोगशाला में प्रतिदिन जल की जांच की जाती है जिसका निरीक्षण समय-समय पर जल निगम के अभियन्ताओं द्वारा किया जाता है।
मान्नीय मंत्री द्वारा डब्ल्यू.टी.पी. की प्रत्येक संरचना का गहनता के साथ निरीक्षण किया गया एवं क्लोरीनेटिग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली गयी।
प्लांट में उन्होंने फिल्टर क्लोरीफ्लोकलेटर, क्लोरीन रूम, स्काडा रूम एवं जल परीक्षणीय प्रयोगशाला का निरीक्षण किया तथा सभी घटकों के बारे में उपस्थित स्टाफ से जानकारी ली गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी, अपर जिलाधिकारी वि./रा. राम प्रकाश, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोईनुल इस्लाम, जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, जल निगम, टी.पी.आई. व मैसर्स एल.एण्ड.टी. के स्टाफ उपस्थित रहे
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments