विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत चल रहे 10 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन महोबा। उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उत्तर प्रदेश ...
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत चल रहे 10 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
महोबा। उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा प्रायोजित उद्ययमिता विकास संस्थान लखनऊ द्वारा आयोजित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत 10 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम ट्रेड - दर्जी का शुभारंभ 19 नवंबर को शालीमार पैलेस छतरपुर रोड महोबा में प्रारम्भ किया गया था।
इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण में विभिन्न विभागों के प्रवक्ताओं द्वारा जानकारी दी गई तथा कुशल मास्टर ट्रेनरों द्वारा गुणवत्ता युक्त प्रशिक्षण दिया गया। जिसका का शुभारंभ उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के उपायुक्त महेशचन्द्र सरोज द्वारा किया गया था एवम प्रशिक्षार्थियों को स्वावलम्बी बनाने हेतु टिप्स दिए गए।
आपको बता दें कि 10 दिवसीय प्रशिक्षण का आज समापन उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के उपायुक्त महेशचन्द्र सरोज द्वारा किया गया जिसमें वरिष्ठ सहायक केशव, कार्यक्रम कॉर्डिनेटर शफीक खान, मास्टर ट्रेनर साधना, अरपीन खान, पुस्पेंद्र कुमार सहित सभी मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे। प्रशिक्षार्थियों द्वारा बनाये गये विभिन्न उत्पादों का भी प्रदर्शन किया गया विश्व कर्मा श्रम सम्मान योजना के दर्जी ट्रेड में 200 प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया है।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments