भारत सरकार के मंत्री नितिन गडकरी ने कहा : "विकास के लिए विजन जरूरी" अनुसंधान एवं विकास के महत्व को रेखांकित करते हुए भा...
भारत सरकार के मंत्री नितिन गडकरी ने कहा : "विकास के लिए विजन जरूरी"
अनुसंधान एवं विकास के महत्व को रेखांकित करते हुए भारत सरकार के मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि विकास के लिए एक स्पष्ट दृष्टिकोण की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि भारत अब विश्व में तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है, और हमारे युवा इस विकास यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान देंगे, जिससे एक विकसित और शिक्षित भारत का निर्माण हो सके।
गडकरी ने टेक्नोलॉजी और विकास के मिलन पर जोर देते हुए कहा कि फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी का उपयोग कृषि, सड़क निर्माण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हेतु करना चाहिए। उन्होंने कहा, “केवल तब हम तेजी से विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकते हैं।”
उन्होंने तकनीकी नवाचार साझा करते हुए कहा कि "कोई भी चीज़ व्यर्थ नहीं होती, यदि अच्छा गुरु और शिक्षक मिले।" उन्होंने इस बात पर भी ध्यान दिलाया कि “आज वेस्ट का अर्थ वेल्थ हो रहा है” और ज्ञान को धन के रूप में देखा जा रहा है।
गडकरी ने यह भी कहा कि भारत के नागरिक विश्वभर में अपनी बौद्धिक क्षमता के लिए पहचान बना रहे हैं और देश में सबसे अधिक युवा इंजीनियर्स हैं। बिहार आर्थिक परिषद द्वारा आयोजित इस सम्मेलन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह आयोजन विभिन्न आर्थिक विचारों पर चर्चा करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।
report
vedraj
No comments