FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

भोगांव एक किसान ने ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा कर लेने की शिकायत News

 भोगांव एक किसान ने ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा कर लेने की शिकायत उपजिलाधिकारी से की है। एस डी एम ने मामले की जॉच तहसीलदार एवं पुलिस को ...


 भोगांव एक किसान ने ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा कर लेने की शिकायत उपजिलाधिकारी से की है। एस डी एम ने मामले की जॉच तहसीलदार एवं पुलिस को संयुक्त रूप से करने के निर्देश दिए हैं।
           

ग्रामसभा अहिरवां के मजरा रामनगर के रहने वाले किसान रामनाथ ने एस डी एम को दी गई शिकायत में कहा है कि ग्राम सभा के नाम एक बीघा भूमि में तालाब अंकित है।इस ग्राम सभा की तालाब की भूमि पर प्रकाश चन्द्र आदि ने कब्जा कर लिया है और मकान बनाने के लिए तालाब की भूमि का प्रयोग कर रहे है। दबंगों के खिलाफ तहसीलदार एवं पुलिस से संयुक्त रूप से जांच करा कर सरकारी तालाब की जमीन से अवैध कब्जा हटवाया जाए और उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता के तहत तहसीलदार न्यायालय में लेखपाल द्वारा मुकदमा दर्ज कराया जाए और अवैध कब्जा करने बालो के खिलाफ अर्थ दंड लगाया जाए।पीड़ित किसान की शिकायत पर एस डी एम संध्या शर्मा ने मामले की जांच तहसीलदार कमलेश कुमार एवम प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार पांडेय को दी है और शीघ्र कार्यवाही कर रिपोर्ट उनके कार्यालय में भेजे जाने के आदेश दिया है।

 report 
    Pradeep Saini

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close