FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

धूमधाम से मना छठ पूजा का महापर्व दिबियापुर औरैया गुरुवार News

  ब्रेकिंग न्यूज़ दिबियापुर औरैया धूमधाम से मना छठ पूजा का महापर्व दिबियापुर औरैया गुरुवार को छठ पूजा के अवसर पर दिबियापुर नहर में नगर पंचाय...

 

ब्रेकिंग न्यूज़ दिबियापुर औरैया धूमधाम से मना छठ पूजा का महापर्व दिबियापुर औरैया गुरुवार को छठ पूजा के अवसर पर दिबियापुर नहर में नगर पंचायत द्वारा बनाए गए प्राकृतिक तालाब पर आस्था बानों ने धूमधाम और पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की महिलाओं ने जल में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना की |छठ पूजा एक महत्वपूर्ण हिंदू त्यौहार है जो सूर्य देवता और उनकी पत्नी उषा को समर्पित है यह त्यौहार मुख्य रूप से बिहार झारखंड उत्तर प्रदेश और नेपाल में विशेष रूप से मनाया जाता है छठ पूजा दीपावली के 6 दिन बाद कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को होता है छठ पूजा के प्रथम दिन पूजा की तैयारी के साथ नहाए खाय की रस्म होती है छठ पूजा के दूसरे दिन खरना की पूजा होती है जिसमें व्रत रखकर शाम को पूजा की जाती है छठ पूजा के तीसरे दिन संध्या अर्घ्य सूर्यदेव को दिया जाता है छठ पूजा के चौथे दिन सूर्य देवता की पत्नी उषा को जल चढ़ाया जाता है छठ पूजा के अंतिम दिन पारण रस्म होती है जिस दिन व्रत तोड़कर पूजा समाप्त की जाती है मान्यता है कि छठ पूजा माताएं अपने पुत्र के सुख और दीर्घायु जीवन के लिए रखती हैं छठ पूजा की कथा के अनुसार सूर्य देवता और उनकी पत्नी उषा ने अपने पुत्र को जीवन देने के लिए तपस्या की थी इस तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान सूर्य ने अपने पुत्र को जीवन दिया और उसे स्वस्थ और समृद्ध बनाया

Report
      Satya Prakash Bajpai
 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close