FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

अनुसूचित जनजाति बाहुल्य टोला में सामुदायिक News

    गया, 20 अक्टूबर 2024, बिहार महादलित विकास मिशन, बिहार, पटना द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बाहुल्य टोला में सामुदायिक भवन - सह...

 

 
गया, 20 अक्टूबर 2024, बिहार महादलित विकास मिशन, बिहार, पटना द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बाहुल्य टोला में सामुदायिक भवन - सह- वर्कशेड का निर्माण कराया जा रहा है। इस योजना के उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलो में एक ऐसे भवन का निर्माण करना, जहाँ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सदस्या सामाजिक कार्यों (मुण्डन, शादी, बारात, बैठक) के निर्वाह्न के साथ-साथ बौद्धिक, सांस्कृतिक एवं खेल-कूद की गतिविधियों का विकास हो सके। जिला प्रशासन द्वारा चयनित एवं अनुसंशित पंचायतों के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोले जहाँ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की अधिक आबादी है, में कम-से-कम एक सामुदायिक भवन - सह- वर्कशेड का निर्माण कराने का लक्ष्य है।
सामुदायिक भवन -सह- वर्कशेड निर्माण हेतु टोला चयन का मापदण्ड
1. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोले में कम-से-कम 100 (सौ) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवार या 500 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की आबादी होनी चाहिए ।
2. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला के नजदिक 50Ft x 60Ft (3000 वर्ग फीट) की बिहार सरकार की भूमि उपलब्ध होनी चाहिए।
> पूर्व में जिला अन्तर्गत विकास मित्र के माध्यम से (30Ft x 30Ft) 419 (चार सौ उन्नीस) सामुदायिक भवन - सह- वर्कशेड का निर्माण किया जा चुका है। वर्तमान में वर्ष 2016-17 से कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल 01 एवं 02 गया के माध्यम से कुल 26 सामुदायिक भवन सह वर्कशेड का निर्माण किया जा चुका है।
वित्तीय वर्ष- 2024-25 में कुल 25 सामुदायिक भवन - सह- वर्कशेड का निर्माण का लक्ष्य विभाग द्वारा दिया गया है। जिसम भूमि का चयन कर लिया गया है तथा 05 निविदा के प्रक्रिया में है। 
    ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा बताया गया कि गया ज़िला में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बहुल क्षेत्र जयादातर हैं, उन सबको के बीच सरकार की योजनाओं को हर हाल में उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। राज्य सरकार की ओर से भी एससी एसटी समुदाय के लिए अनेकों प्रकार की योजनाएं संचालित है जिसे सभी द्वारा उन्हें हर अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गया जिले में एससी एसटी टोलो में विशेष रूप से योजना को कैंप मोड में चलाकर चाहे वह जमीन संबंधित राशन संबंधित पेंशन संबंधित प्रधानमंत्री आवास संबंधित वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन सहित अन्य जितने भी योजनाएं सरकार द्वारा संचालित है उन सभी योजनाओं को समेकित रूप से प्रखंड के एससी एसटी टोलावर कैंप लगाकर उन तक लाभ पहुचाने का काम किया जा रहा है।

 report 
        ved raj
 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close